राज्यपाल के सलाहकारों ने विभागों को दिये निर्देश
रांची : झारखंड में वर्ष 2013-14 की पहली तिमाही में कुल बजट का तीस प्रतिशत राशि खर्च किया जायेगा. राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार और मधुकर गुप्ता ने सभी विभागों की समीक्षा के क्रम में नौ मई को 30 जून तक 5040 करोड़ खर्च करने का निर्देश दिया है.
सलाहकारों ने कहा है कि निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना जरूरी है. विभागीय प्रमुखों को दूसरी तिमाही (सितंबर) तक 60 प्रतिशत राशि खर्च करने और तीसरी तिमाही (31 दिसंबर तक) तक 85 फीसदी राशि खर्च करने और वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर शत-प्रतिशत राशि खर्च करने का आदेश दिया गया है.
सभी विभागों के प्रमुखों को इसके लिए अग्रिम कार्यक्रम (एडवांस प्लानिंग) करने के निर्देश भी दिये गये हैं.
सलाहकार श्री कुमार और श्री गुप्ता ने सभी विभागों के सचिवों को क्षेत्र भ्रमण कर अद्यतन स्थिति से अवगत होने का आदेश भी दिया है. सरकार के 25 विभागों ने 5040 करोड़ के लक्ष्य के बाबत 2665.98 करोड़ खर्च करने की हामी भरी है. यह कुल बजट का 16 फीसदी है. जल संसाधन विभाग में 30 जून तक सबसे अधिक 494 करोड़ खर्च करने का प्रस्ताव दिया गया है. जबकि पशुपालन विभाग की ओर से सबसे कम 10 करोड़ खर्च करने का दावा किया गया है.