रांची : राष्ट्र की सेवा, हर गांव और जिले के विकास, युवाओं के मुद्दे उठाने के लिए अब झारखंड के युवाओं को एक मंच मिलेगा. युवाओं और प्रतिभाशाली कलाकारों को अपनी क्षमता निखारने और उसके प्रदर्शन के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म मिलेगा. यह दावा करता था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (NIFAA) का झारखंड चैप्टर. रविवार को प्रेस क्लब रांची में NIFAA चैप्टर की शुरुआत हुई.
NIFAA के झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष कुंदन तिवारी ने बताया कि यह संगठन जरूरतमंद लोगों तक एक मिनट में खून पहुंचाने की व्यवस्था करेगा. कहा कि आज रांची, रामगढ़, धनबाद, जमशेदपुर और हजारीबाग जिले में NIFAA की शाखाएं शुरू हुई हैं. जुलाई तक प्रदेश के सभी 24 जिलों में हमारी शाखा होगी. झारखंड 21वां राज्य है, जहां NIFAA की नींव पड़ चुकी है.

कुंदन ने बताया कि राष्ट्र सेवा के उद्देश्य से शुरू हुई यह संस्था वर्ष 2020 तक देश के हर जिले और हर गांव तक पहुंच जायेगी. वर्तमान में देश के 21 राज्यों में संस्था के 40 हजार से अधिक युवा कार्यकर्ता हैं. ये कार्यकर्ता 30 साल से कम उम्र के हैं. उन्होंने कहा कि मॉरीशस, दुबई और जापान समेत कई देशों में NIFAA की शाखा हैं.
इस अवसर पर NIFAA ने जो ब्रोशर जारीकिया,उसमें कहा गया है कि उसके नाम कम से कम 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हैं. संगठन ने हरियाणा में कल्चरल रोड शो का आयोजन किया था. यह शो भी गिनीज बुक में दर्ज है.