Advertisement
रांची : 15 वर्षों में यूरेनियम उत्पादन में 10 गुना वृद्धि की कार्ययोजना तैयार
सांसद महेश पोद्दार के सवाल पर राज्यसभा में सरकार के राज्यमंत्री ने दी जानकारी सिंहभूम में कई नयी परियोजनाओं पर प्राथमिकता पर काम हो रहा शुरू रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि भारत सरकार ने अगले 15 वर्षों (2031-32 तक) में यूरेनियम के उत्पादन में लगभग 10 गुना वृद्धि प्राप्त करने के […]
सांसद महेश पोद्दार के सवाल पर राज्यसभा में सरकार के राज्यमंत्री ने दी जानकारी
सिंहभूम में कई नयी परियोजनाओं पर प्राथमिकता पर काम हो रहा शुरू
रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि भारत सरकार ने अगले 15 वर्षों (2031-32 तक) में यूरेनियम के उत्पादन में लगभग 10 गुना वृद्धि प्राप्त करने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की है.
राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में सरकार की ओर से उपलब्ध कराये गये तथ्यों के आधार पर श्री पोद्दार ने कहा कि यूरेनियम उत्पादन की तत्काल आवश्यकता पूरी करने के लिए झारखंड के सिंहभूम में कई नयी परियोजनाओं पर प्राथमिकता के आधार पर काम शुरू किया जा रहा है. फिलहाल परियोजना पूर्व गतिविधियां प्रगति पर हैं.
श्री पोद्दार के सवाल पर कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि यूरेनियम के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार ने घरेलू यूरेनियम आपूर्ति बढ़ाने का प्रयास शुरू किया है. यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (यूसीआइएल) ने परमाणु ऊर्जा विभाग के विजन के अनुरूप अगले 15 वर्षों में यूरेनियम के उत्पादन में लगभग 10 गुना वृद्धि प्राप्त करने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की है.
परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय (एएमडी) द्वारा विभिन्न भौगोलिक बेसिनों में पहले से चिह्नित संसाधनों को ध्यान में रखकर झारखंड, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान और मेघालय में यूसीआइएल के मुख्य उत्पादन केंद्र स्थापित करने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement