10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : वाहन कोषांग को कई स्कूलों ने उपलब्ध बसों से कम की सूची दी

रांची : नगर निगम चुनाव को लेकर राजधानी के कई स्कूलों ने उपलब्ध बसों से कम की सूची सौंपी है. यह मामला स्कूल प्रबंधनों के साथ हुई बैठक में उभरकर सामने आया है. इस पर वाहन कोषांग के पदाधिकारियों ने कहा कि जितनी बसें हैं, सबकी सूची उपलब्ध करायें. इस सिलसिले में गुरुवार को उपायुक्त […]

रांची : नगर निगम चुनाव को लेकर राजधानी के कई स्कूलों ने उपलब्ध बसों से कम की सूची सौंपी है. यह मामला स्कूल प्रबंधनों के साथ हुई बैठक में उभरकर सामने आया है. इस पर वाहन कोषांग के पदाधिकारियों ने कहा कि जितनी बसें हैं, सबकी सूची उपलब्ध करायें. इस सिलसिले में गुरुवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने सभी स्कूल प्रबंधनों के साथ हुई बैठक में सभी बसों की जानकारी ली.
बैठक में स्कूल प्रबंधन ने उपायुक्त से कहा कि 16 अप्रैल को चुनाव संपन्न होने के बाद उसी रात आठ बजे तक बस से वापस लौटा दी जायें. ताकि, 17 अप्रैल को स्कूल आनेवाले बच्चों को परेशानी न हो. इस पर उपायुक्त ने कहा की चुनाव करा कर लौटते हुए कर्मियों को देर हो जाती है. ऐसे स्थिति में देर रात 11 बजे तक बसें वापस लौटा दी जायेंगी. कहीं, कोई समस्या नहीं होगी.
सही जानकारी नहीं देनेवालों पर होगी कार्रवाई : इससे पूर्व वाहन कोषांग के वरीय प्रभारी सह अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्रा ने स्कूलों प्रबंधकों को कहा कि जितनी बसें हैं उन सब की सूची दें. नहीं तो जांच के बाद सही जानकारी नहीं देने वालों पर कार्रवाई होगी. ज्ञात हो कि 40 स्कूलों ने बसों की सूची उपलब्ध करा दी है. कुल 462 बसों की सूची जिला प्रशासन को स्कूल की ओर से मिल चुकी है. चुनाव कार्य में 500 वाहनों की जरूरत होगी.
इसके लिए बड़ी बसों के साथ छोटे वाहन की भी जरूरत ऐसे में नगर निगम से 20 बसें ली जायेंगी, ताकि पोलिंग पार्टी को किसी प्रकार की परेशानी न हो. वहीं, 60 छोटे वाहन भी लिये जायेंगे, इनमें 20 विंगर गाड़ी भी शामिल हैं. मौके पर डीटीओ नागेंद्र पासवान भू-अर्जन पदाधिकारी सीमा सिंह सहित कई पदाधिकारी व प्राचार्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें