Advertisement
रांची : टिंबर व्यवसायी की हत्या में सम्राट गिरोह का शूटर सोनू गिरफ्तार
रांची : लापुंग में टिंबर व्यवसायी कैलाश प्रसाद सोनी हत्याकांड में पुलिस ने बुधवार को सम्राट गिरोह के शूटर सोनू पंडित को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है. हत्या के पीछे लेवी का विवाद रहा था या कुछ और, पुलिस इस बिंदु पर सोनू से पूछताछ कर रही […]
रांची : लापुंग में टिंबर व्यवसायी कैलाश प्रसाद सोनी हत्याकांड में पुलिस ने बुधवार को सम्राट गिरोह के शूटर सोनू पंडित को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है. हत्या के पीछे लेवी का विवाद रहा था या कुछ और, पुलिस इस बिंदु पर सोनू से पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. जानकारी के अनुसार गोविंदपुर ग्राम निवासी कैलाश प्रसाद सोनी 10 मार्च की सुबह घर से निकले थे.
लौटने के दौरान लापुंग थाना क्षेत्र के उलगड़ा ग्राम में अपराधियों ने पहले उनकी बाइक रोकी. इसके बाद घटनास्थल के समीप एक पुलिया के पास छिपे दो लोग बाहर आये. फिर दोनों अपराधी गोली मार कर उनकी हत्या करने के बाद फतेहपुर की ओर भाग निकले. घटना के बाद से पुलिस को सम्राट गिरोह के अपराधियों पर संदेह था. पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में सोनू पंडित ने हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement