Advertisement
मैक्लुस्कीगंज : एक की मौत, एक गंभीर
रिश्तेदार के विवाह का निमंत्रण कार्ड बांट कर घर लौट रहे थे मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज-चामा मुख्य पथ पर कोनका चीलम टोंगरी के पास सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार राजकुमार गंझू (30 वर्ष) की मौत हो गयी जबकि उसका भाई लालजी गंझू (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार शाम लगभग पांच बजे […]
रिश्तेदार के विवाह का निमंत्रण कार्ड बांट कर घर लौट रहे थे
मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज-चामा मुख्य पथ पर कोनका चीलम टोंगरी के पास सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार राजकुमार गंझू (30 वर्ष) की मौत हो गयी जबकि उसका भाई लालजी गंझू (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना मंगलवार शाम लगभग पांच बजे की है. घटना के वक्त वहां से गुजर रहे कुछ पत्रकारों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस उक्त दोनों को रिम्स ले गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बसरिया निवासी राजकुमार गंझू व लालजी गंझू किसी रिश्तेदार के विवाह का निमंत्रण पत्र बांट कर घर लौट रहे थे.
कोनका चीलम टोंगरी के समीप तेज गति से जा रहे कोयला लदे ट्रक (जेएच19ए-9643) ने मोटरसाइकिल (जेएच01बीएम-3750) को चपेट में ले लिया. ट्रक चामा से मैक्लुस्कीगंज की ओर जा रहा था. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement