रांचीः पास्टर मार्क वी मसीह ने कहा कि जो पाप के रास्ते पर चल रहे हैं, वे अपना मन परिवर्तन कर नेक इनसान बनने का प्रयास करें. बुराई के मार्ग पर चलने वालों की जिंदगी में खुशी और शांति नहीं होती. वे रविवार को एसडीसी सभागार में आयोजित आत्मिक चंगाई प्रार्थना सभा में संदेश दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि जिस तरह किसी बीमारी से छुटकारे के लिए डॉक्टर की सलाह जरूरी है, उसी तरह बुराई से चंगाई के लिए बाइबल के वचनों का अनुपालन आवश्यक है. कोई भी मनुष्य चंगाई नहीं दे सकता. सिर्फ मसीह ही चंगाई देते हैं. जो पाप की गर्त में हैं, दुनिया उन्हें धिक्कारती है, पर यीशु उन्हें अपने पास बुलाते हैं.
इस अवसर पर लोगों की शारीरिक, मानसिक व आत्मिक चंगाई के लिए प्रार्थना भी की गयी. प्रेयर वारियर्स गायन दल के सदस्यों ने स्तुति – आराधना के गीतों में अगुवाई की. कार्यक्रम में पास्टर रवि बखला, सिस्टर अस्मा, डॉ सौम्या, डॉ आलोक, सिस्टर रेणुका, सिस्टर मोनिका, सिस्टर अलबीना, सिस्टर निर्मला, प्रफुल्ल होरो व काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.