Advertisement
रांची : रातू रोड व इटकी रोड छोड़ पथ निर्माण विभाग ने शहर की सारी सड़कें नगर विकास को सौंपीं
रांची : पथ निर्माण विभाग ने रातू रोड (एनएच-75) और इटकी रोड (एनएच-23) को छोड़ कर शहर की सारी सड़कें नगर विकास विभाग को सौंप दी हैं. अब इन सड़कों का निर्माण और मेंटेनेंस का नगर विकास विभाग के माध्यम से ही किया जायेगा. नगर विकास विभाग ने पथ निर्माण विभाग को शहर की सड़कों […]
रांची : पथ निर्माण विभाग ने रातू रोड (एनएच-75) और इटकी रोड (एनएच-23) को छोड़ कर शहर की सारी सड़कें नगर विकास विभाग को सौंप दी हैं. अब इन सड़कों का निर्माण और मेंटेनेंस का नगर विकास विभाग के माध्यम से ही किया जायेगा.
नगर विकास विभाग ने पथ निर्माण विभाग को शहर की सड़कों की सूची सौंपी थी. साथ ही यह आग्रह किया था कि सारी सड़कें उसे सौंप दिया जायें, ताकि वह इन सड़कों के निर्माण व रखरखाव कर सके.
इस पर पथ निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री से सहमति लेने के बाद सारी सड़कें नगर विकास विभाग को सौंप दी हैं. पथ निर्माण विभाग इससे पहले राजभवन से बिरसा चौक, बिरसा चौक से एयरपोर्ट रोड, राजभवन से बूटी मोड़, राजभवन से मेन रोड होते हुए हिनू और राजभवन से कांटाटोली चौक तक की सड़क नगर विकास विभाग को सौंप चुका है.
कुछ सड़कें बनाने के बाद सौंपी जायेंगी : पथ निर्माण विभाग ने शहर की कुछ सड़कों का टेंडर किया हुआ है या कुछ को बनाने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है. ऐसे में उन सड़कों का निर्माण करा दिया जायेगा. इसके बाद उन सड़कों पर नगर विकास विभाग का अधिकार हो जायेगा.
ये सड़कें सौंपी गयी नगर विकास विभाग को
-रेडियम रोड -कांके रोड -सहजानंद चौक से कडरू रोड -कचहरी रोड -अलबर्ट एक्का चौक से लालपुर चौक -लालपुर चौक से कोकर -कांटाटोली से खेलगांव होते हुए बूटी मोड़ रोड -दीनदयाल नगर से मोरहाबादी रोड -मोरहाबादी के चारों अोर की सड़कें -जेल रोड -अलबर्ट एक्का चौक से करमटोली चौक होते हुए टैगोर हिल रोड -सर्जना चौक से पुुरुलिया रोड होते हुए सिरमटोली चौक -धुर्वा बस स्टैंड से ज्यूडिशियल एकेडमी रोड -शहीद मैदान से विधानसभा रोड -जगन्नाथपुर से मौसीबाड़ी रोड -एजी मोड़ से जज कॉलोनी -एजी मोड़ से मेकन श्यामली -हरमू चौक से चापुटोली रोड -हरमू मुक्तिधाम रोड -विधानसभा से नयासराय रोड – कटहल मोड़ से अरगोड़ा -नामकुम से डोरंडा पथ आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement