13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनय प्रकाश व जेइ िसन्हा की करोड़ों की संपत्ति अटैच

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने व्यवसायी विनय प्रकाश, इनकी पत्नी रीता प्रकाश, चर्चित कनीय अभियंता राम विनोद सिंह की करोड़ों की संपत्ति शनिवार को अटैच की है. इनके अलावा गिरिडीह के कोयला कारोबारी अनुज अग्रवाल की 3.38 करोड़ रुपये का कोयला भी जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक, कोयला कारोबारी विनय प्रकाश और इनकी […]

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने व्यवसायी विनय प्रकाश, इनकी पत्नी रीता प्रकाश, चर्चित कनीय अभियंता राम विनोद सिंह की करोड़ों की संपत्ति शनिवार को अटैच की है. इनके अलावा गिरिडीह के कोयला कारोबारी अनुज अग्रवाल की 3.38 करोड़ रुपये का कोयला भी जब्त किया है.

जानकारी के मुताबिक, कोयला कारोबारी विनय प्रकाश और इनकी पत्नी रीता प्रकाश की डोंको प्राइवेट लिमिटेड कंपनी थी. इन्हें लालगढ़ नाॅर्थ कोल ब्लॉक आवंटित हुआ था. इसमें गड़बड़ी को लेकर इडी ने रांची के सभी 17 अंचलों में स्थित अलग-अलग जमीन के अलावा बोकारो में भी एक जमीन को अटैच किया है. इसकी लागत चार करोड़ रुपये बतायी जाती है. जबकि खूंटी में पदस्थापित रहे कनीय अभियंता राम विनोद सिंह की खूंटी स्थित जमीन, नोयडा में फ्लैट और रांची में जमीन को अटैच किया है. जबकि 45 लाख रुपये का फिक्स डिपोजिट और सात व्यावसायिक वाहन भी जब्त किये गये हैं.
इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में 14 और एसीबी ने दो मामले दर्ज किये थे. जबकि इडी ने एक मामला दर्ज किया था. इनके संपत्ति की कुल लागत दो करोड़ रुपये है. इसी तरह कोयला कारोबारी अनुज अग्रवाल की कंपनी कैस्ट्रॉन माइनिंग लिमिटेड के 3.38 करोड़ रुपये मूल्य का कोयला जब्त किया गया है. इनकी कंपनी पर आरोप था कि इन्होंने फर्जी दस्तावेज के सहारे रामुडीह कोल ब्लॉक आवंटित कराया था.
इडी की कार्रवाई
प्रकाश दंपती की चार करोड़ व जेइ सिन्हा की दो करोड़ की है संपत्ति
गिरिडीह के कोयला कारोबारी अनुज अग्रवाल की 3.38 करोड़ रुपये का कोयला भी जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें