Advertisement
झारखंड : बुढ़मू से उग्रवादी सुनील लोहरा गिरफ्तार, कई कांडों का है आरोपी
बुढ़मू : बुढ़मू पुलिस ने पीएलएफआइ के सक्रिय सदस्य सुनील लोहरा को गिरफ्तार किया है. रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य सुनील लोहरा अपने घर आया हुआ है. सुनील बुढ़मू थाना क्षेत्र के बिंजा गांव का रहनेवाला है. इधर, एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी […]
बुढ़मू : बुढ़मू पुलिस ने पीएलएफआइ के सक्रिय सदस्य सुनील लोहरा को गिरफ्तार किया है. रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य सुनील लोहरा अपने घर आया हुआ है. सुनील बुढ़मू थाना क्षेत्र के बिंजा गांव का रहनेवाला है.
इधर, एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी पुरुषोतम कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर पुलिस ने बिंजा गांव से सुनील लोहरा को गिरफ्तार कर लिया. सुनील के पास से पुलिस ने दो देशी लोडेड कट्टा, .315 बोर की तीन जिंदा गोली और पीएलएफआइ का दो पर्चा बरामद किया है.
पूछताछ में सुनील ने बताया कि वह पीएलएफआइ का सक्रिय सदस्य है और अरबिंद जी के नाम से क्षेत्र में ठेकेदारों, भट्टेदारों व व्यवसायियों से लेवी वसूलने का काम करता है. उसने बताया कि वह युवा लड़कों को संगठन से जोड़कर मजबूत करने का भी काम करता था.
कई कांडों का आरोपी है
सुनील उमेडंडा में सुनील साहू के घर में गोली चलाने, बिंजा में जेसीबी जलाने, महेश साहू कांड में मुख्य अभियुक्त था. इन कांडों में शामिल अन्य अभियुक्त पहले ही पकड़े जा चुके हैं.
सुनील लोहरा इससे पहले बड़कामुरू में जेसीबी जलाने के कांड में पहले भी जेल जा चुका है. डीएसपी पुरुषोतम कुमार सिंह द्वारा गठित टीम में थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह, मारकंडेय मिश्रा, बीरेंद्र मंडल, प्रफुल सुरीन, कृष्णा राम प्रजापति, मंदीप प्रसाद गुप्ता व रोनाल्ड खलखो शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement