9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला की तर्ज पर राज्य में शुरू होगा मुर्गीपालन : मुख्यमंत्री

गुमला : सीएम रघुवर दास ने गुमला में कहा कि झारखंड पहला राज्य है, जहां कार्यपालिका व न्यायपालिका का अद‍्भुत संगम देखने को मिल रहा है. दोनों जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं. वंचित व शोषित लोगों के चेहरे पर खुशहाली लाना ही सरकार का मुख्य मकसद है. सीएम ने गुमला में […]

गुमला : सीएम रघुवर दास ने गुमला में कहा कि झारखंड पहला राज्य है, जहां कार्यपालिका व न्यायपालिका का अद‍्भुत संगम देखने को मिल रहा है. दोनों जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं. वंचित व शोषित लोगों के चेहरे पर खुशहाली लाना ही सरकार का मुख्य मकसद है.

सीएम ने गुमला में मुर्गीपालन की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुमला की तर्ज पर पूरे राज्य में मुर्गीपालन शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है, चार साल में गरीबी को खत्म कर देंगे.

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार और गुमला जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उक्त बातें कही. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर झारखंड हाइकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल, न्यायमूर्ति एचसी मिश्र, न्यायमूर्ति रोंगोन मुखोपाध्याय उपस्थित थे. शिविर में 1,21,621 लाभुकों के बीच एक अरब 86 लाख 54 हजार रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया.

सीएम ने महिलाओं से कहा – बेटियों को पढ़ायें, कर्ज न लें : इस मौके पर सीएम ने कहा कि झारखंड समृद्ध राज्य है, लेकिन इसकी गोद में गरीबी है. इसके तीन कारण हैं- अशिक्षा, बुरी आदत और कर्ज. अगर इन तीनों से निकल जायें, तो निश्चित रूप से हम आर्थिक रूप से मजबूत होंगे.

उन्होंने महिलाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि आप बेटियों को पढ़ायें आैर नशापान से दूर रहें. किसी से कर्ज न लें. कुछ माह के अंदर रेडी-टू-मील से दस हजार महिलाओं को जोड़ा जायेगा. इस मौके पर हाइकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल ने कहा कि जमशेदपुर, रांची के बाद गुमला में विधिक सेवा सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य जनता को कानूनी जानकारी देने के अलावा विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, ताकि राज्य से गरीबी को दूर किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें