14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगड़ी मर्डर: गलतफहमी में मनोज शुक्ला की जगह पंकज गुप्ता को मारी गोली, जानिए कैसे हुआ खुलासा

अमन श्रीवास्तव और विकास तिवारी गिरोह के बीच चल रही है दुश्मनी रांची : पिस्का रेलवे स्टेशन स्थित रामलाल स्वीट्स के समीप मारे गये भाजपा नेता पंकज लाल गुप्ता मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है़ इस हत्याकांड में पुलिस ने एक महिला सहित छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक […]

अमन श्रीवास्तव और विकास तिवारी गिरोह के बीच चल रही है दुश्मनी
रांची : पिस्का रेलवे स्टेशन स्थित रामलाल स्वीट्स के समीप मारे गये भाजपा नेता पंकज लाल गुप्ता मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है़ इस हत्याकांड में पुलिस ने एक महिला सहित छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक एके-47 राइफल, छह पिस्टल, एक रिवाल्वर, छह कट्टा, नौ मैगजीन,176 कारतूस, पांच सौ ग्राम विस्फोटक सामग्री, 40 मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त दो बाइक, एक बैग, एक हेलमेट, 40 व्यक्तियों के फोटोग्राफ्स (जिनकी हत्या करनी थी) और साढ़े 17़ 5 लाख रुपये नकद बरामद किया है़
इसके साथ ही गिरफ्तार किये गये सभी अपराधी अमन श्रीवास्तव (सुशील श्रीवास्तव का पुत्र) गिरोह के हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे लोग विकास तिवारी(भोला पांडेय गिरोह) गिरोह के मनोज शुक्ला की हत्या करने वाले थे, लेकिन गलत पहचान के कारण भाजपा नेता पंकज गुप्ता की हत्या कर दी़ जबकि मनोज शुक्ला उसी होटल में मौजूद था़ यह बातें एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी़
क्या थी हत्या की वजह : एसएसपी ने बताया कि नगड़ी में नया कोयला खदान खुला है़ उसी में कोयला का टेंडर लेने के वर्चस्व को लेकर मनोज शुक्ला की हत्या की जानी थी़ अमन श्रीवास्तव वहां अपना वर्चस्व बनाने के लिए मनोज शुक्ला की हत्या कर उसे रास्ते से हटाना चाहता था़ दोनों गिरोह वर्तमान में रामगढ़ व हजारीबाग में भी सक्रिय है़ रांची पुलिस दोनों जिलों की पुलिस के सहयोग से अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है़ गौरतलब है कि पंकज लाल गुप्ता की हत्या अपराधियों ने 11 मार्च की सुबह गोली मारकर कर दी थी.
घटना को अंजाम बाइक सवार दो शूटरों परवेज व असलम ने दिया था़ असलम ही हत्या का मास्टरमाइंड है और वर्तमान में फरार है़ हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एसएसपी ने एसआइटी का गठन किया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. एसएसपी को सूचना मिली थी कि बड़े गिरोह से जुड़े अपराधी हथियार के साथ राजधानी में ठहरे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
कैसे हुआ खुलासा : एसआइटी ने गुप्त सूचना के अाधार पर छापेमारी शुरू की़ इसी दौरान रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला चौक के पास इस हत्याकांड में शामिल हिंदपीढ़ी के खेत मुहल्ला निवासी नवील अख्तर, पुंदाग के अकबरिया मस्जिद इलाही नगर निवासी मुबारक अंसारी को गिरफ्तार किया़ उनलोगों ने खुद को अमन श्रीवास्तव गिरोह का सदस्य बताया़ इसके साथ ही अमन श्रीवास्तव गिरोह के विरोधी विकास तिवारी गिरोह के 40 सदस्यों का नाम भी बताया जिनकी भविष्य में हत्या की जानी है़ उन सभी को फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध कराया है़ उन्होेंने बताया कि इसके लिए भारी मात्रा में हथियार, रुपये आदि विभिन्न लोगों के पास छिपा कर रखे गये है़ं इसके बाद दोनों की निशानदेही पर मुजावेल की बहन रजिया खातून के घर पर भी छापेमारी की गयी, जहां से पैसा अौर हथियार बरामद किये गये़
गैंगवार से जुड़ा है मामला : एसएसपी ने बताया की पूरा मामला गैंगवार का है़ दरअसल, अमन श्रीवास्तव गैंग के कुछ शूटर अपने प्रतिद्वंदी गैंग के एक अपराधी मनोज शुक्ला की हत्या करने के इरादे से नगड़ी स्टेशन के पास पहुंचे थे़ लेकिन मनोज शुक्ला की पहचान गलत हो जाने की वजह से उन लोगों ने भाजपा नेता की हत्या कर दी़ मालूम हो कि झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या हजारीबाग कोर्ट में पांडेय गिरोह के द्वारा कर दी गई थी़ सुशील श्रीवास्तव की हत्या के बाद उसके गैंग को उसका बेटा संभाल रहा है़
असलम है मास्टर माइंड: शूटर असलम व परवेज ने पंकज गुप्ता हत्याकांड को अंजाम दिया था़ असलम ही इस हत्या का मास्टरमाइंड है़ उसने पतरातू में कामेश्वर पांडेय हत्याकांड काे भी अंजाम दिया था़ लेकिन अभी भी फरार है. एसएसपी के अनुसार दोनों दूसरे राज्य में भाग गये है़ं रांची पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए उन राज्यों की पुलिस के संपर्क में है़ पुलिस के अनुसार मनोज शुक्ला के साथ रहने वाले अकबर व जहीर ने अमन श्रीवास्तव गिरोह को पहचान बतायी थी़ लेकिन जल्दी में शूटर समझ नहीं पाये और उन्होेंने मनोज शुक्ला की जगह पंकज गुप्ता की हत्या कर दी़
पुलिस की टीम, जिन्होंने मामले में भूमिका निभायी : एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, डीएसपी भोला प्रसाद, विजय कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी यशोधरा,कई इंस्पेक्टर सहित 19 पुलिसकर्मी शामिल थे़
पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करे सरकार
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने लोहरदगा जिला के भाजपा कोषाध्यक्ष रहे पंकज गुप्ता की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और उनकी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा कर पुलिस ने प्रशंसनीय कार्य किया है़ उन्होंने कहा कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि बरामद हथियार से आनेवाले दिनों में गैंगवार की प्रबल संभावना थी़ उन्होंने पंकज गुप्ता के परिजनों के प्रति एक बार पुनः संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे़ श्री शाहदेव ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि इस घटना का उद्भेदन करने वाले पुलिसकर्मियों को नियमानुसार पुरस्कृत करे़
क्या-क्या मिला अपराधियाें के पास से
एके-47, छह पिस्टल, एक रिवाल्वर, छह देशी कट्टा, नौ मैगजीन, 176 कारतूस, पांच सौ ग्राम विस्फोटक सामग्री, 40 मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त दो बाइक, एक बैग, एक हेलमेट, 40 व्यक्तियों की फोटो जिनकी हत्या करनी थी, साढ़े 17़ 50 लाख रुपये
ये अपराधी गिरफ्तार किये गये
नवील अख्तर- खेत मुहल्ला हिंदपीढ़ी
जहीर- रहमत नगर, इटकी
मुबारक अंसारी- अकबरिया मसजिद, इलाही नगर, पुंदाग
परवेज- हुटापमोड़, खलारी
अकबर- हुटापमोड़, खलारी
रजिया खातून, पति सिराज अंसारी- मोजाहिद नगर, हिंदपीढ़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें