Advertisement
रांची : संत थॉमस स्कूल में जब एसडीओ ने मारा छापा, मिली ये गड़बड़ियां, सौंपी जायेगी रिपोर्ट
सुरक्षा व्यवस्था नदारद हर साल बदली जाती हैं स्कूल की किताबें रांची : जांच अभियान की कड़ी में शनिवार को रांची सदर एसडीओ अंजलि यादव ने संत थॉमस स्कूल में सुरक्षा का जायजा लिया, साथ ही बसों में सुरक्षा के मानकों को भी देखा. इस दौरान उन्हाेंने कई गड़बड़ियां पकड़ीं. स्कूल बसों में सुरक्षा का […]
सुरक्षा व्यवस्था नदारद हर साल बदली जाती हैं स्कूल की किताबें
रांची : जांच अभियान की कड़ी में शनिवार को रांची सदर एसडीओ अंजलि यादव ने संत थॉमस स्कूल में सुरक्षा का जायजा लिया, साथ ही बसों में सुरक्षा के मानकों को भी देखा.
इस दौरान उन्हाेंने कई गड़बड़ियां पकड़ीं. स्कूल बसों में सुरक्षा का इंतजाम नदारद दिखा. बसों में न तो जीपीएस लगा है, न ही सीसीटीवी. फर्स्ट एड बॉक्स भी नहीं मिला. बस में लगे अग्निशमन यंत्र भी एक्सपायर हो चुके हैं. एसडीओ श्रीमती यादव ने पाया कि स्कूल की सात बसें चल रही हैं.ये सारी बसें सात एजेंसियों के माध्यम से चलायी जा रही हैं. इन बसों की स्थिति ठीक नहीं है.
स्कूल में चालकों और सह चालकों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था भी नहीं पायी गयी. स्कूल प्रबंधन स्कूल परिसर के बाहर शौच जाने के लिए दबाव बनाता है. स्कूल परिसर में कई स्थानों पर सुरक्षा के मापदंड नहीं अपनाये गये हैं. छात्रों की सुरक्षा के लिए भी किसी प्रकार का कोई इंतजाम नहीं पाया गया. जांच में यह भी पाया गया कि स्कूल प्रबंधन हर साल किताबें बदल रहा है.
पिछले तीन साल से यह सिलसिला जारी है. स्कूल में कई ऐसे भी शुल्क लिये जाते हैं, जो मान्य नहीं हैं. इनमें बायोमेट्रिक अटेंडेंस शुल्क और डेवलपमेंट फीस भी लिये जा रहे हैं, जो काफी अधिक है. एसडीओ के अनुसार सारी रिपोर्ट स्कूलों की जांच के लिए बनी कमेटी में रखी जायेगी. इसके बाद अंतिम रिपोर्ट आयुक्त को सौंपी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement