रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को प्रभात खबर के अंगीकृत आदर्श ग्राम सीताडीह के ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद किया. इस दौरान श्री दास ने डीडीसी रांची व मुखिया को कड़ी फटकार लगायी. कहा, क्यों सरकार को बदनाम कर रहे हैं? वहीं दूसरी तरफ सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ खड़े हो रहे ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया. साथ ही ग्रामीणों द्वारा किये गये अच्छे काम की प्रशंसा की.
सीधा संवाद के तहत कोकिला देवी ने बताया कि उनके गांव में बिजली, रोड व तालाब नहीं है. मध्य विद्यालय में चापाकल भी नहीं है. गांव में शौचालय भी नहीं बना है. इतना सुनते हुए मुख्यमंत्री अधिकारियों पर भड़क गये. मुखिया से पूछा, क्या करते हैं? उन्होंने कहा कि जिन घरों में शौचालय नहीं है, दो दिनों में उनकी लिस्ट बनाओ. क्षेत्र में घूम कर पता करें कि किन-किन लाभुकों को एलपीजी कनेक्शन नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि आजादी के 67 साल में राज्य के सिर्फ 68 लाख परिवारों में से सिर्फ 38 लाख घरों तक बिजली पहुंच पायी थी. सरकार ने दिसंबर 2018 तक राज्य के शेष बचे घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
वहीं तीन माह के अंदर 15 लाख महिलाओं के बीच एलपीजी कनेक्शन बांटा जायेगा. पंचायतों में शिविर लगा कर एलपीजी का वितरण किया जायेगा. सरकार आदिवासी, दलित व पिछड़ों को भी मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन देगी. इसके बाद रमण मुंडा ने भी जीदू पीढ़ी गांव में शौचालय नहीं होने की बात बतायी. इस पर मुख्यमंत्री ने डीडीसी से कहा कि क्यों सरकार को बदनाम कर रहे हैं? स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण करायें.
मुख्यमंत्री ने मुखिया को प्रत्येक माह बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने का निर्देश दिया. कहा कि हम राज भोगने नहीं, काम करने के लिए हैं. उन्होंने कहा कि गरीबी समाप्त करने के लिए शिक्षा जरूरी है. बेटी को पढ़ायें. अगर पढ़ाई में पैसा आड़े आये तो 181 नंबर पर फोन करें. कालाबाजारी व डीलर की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नीचे स्तर पर अभी भी भ्रष्टाचार व बिचौलिये हावी हैं. आप लोग घूस मांगने वालों को पुलिस से पकड़वायें. इन्हें होटवार जेल भेजा जायेगा.
मुख्यमंत्री ने बुधराम बेदिया की ओर से यह बताये जाने पर कि गांव में श्रमदान से तीन बोराबांध बनाये गये हैं. इसकी सराहना करते हुए कहा कि जो गांव नशामुक्त होगा, सरकार उसे एक लाख रुपये देगी. ग्रामीण सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करें. गांव में शराब पीकर आनेवाले लोगों के खिलाफ फाइन की व्यवस्था करें. गांव के साथ-साथ लोगों की सोच भी आदर्श होनी चाहिए.
पंचायतों में लगेंगे चौपाल, खुद लेंगे फीडबैक
लाभुकों के बीच एलपीजी कनेक्शन का वितरण
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उज्ज्वला योजना के तहत 21 लाभुकों को एलपीजी कनेक्शन का वितरण किया. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर बीडीओ संध्या मुडू, सीओ जय प्रकाश करमाली, जुलियानी कच्छप, कमलनाथ मांझी, ग्राम प्रधान गणेश बेदिया, राजेश बेदिया, अनगड़ा प्रमुख अनिता गाड़ी, उप प्रमुख बेबी यासमीन, बरवादाग के मुखिया सीताराम पातर, बुधराम बेदिया, प्रदीप बेदिया, महिपाल महतो, पुष्पा देवी, विमला कुमारी, बिरसी कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे.
मातृशक्ति को नेतृत्व देने का प्रयास कर रही सरकार : सुदेश
दामाद, मेहमान को शराब नहीं पिलायें : रामटहल
सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि प्रभात खबर की पहल पर सीताडीह को आदर्श गांव बनाने का चयन सही है. इस मुहिम से सांसद परिमल नथवाणी और अब मुख्यमंत्री रघुवर दास भी जुड़ गये हैं. आजादी के 70 सालों में पहली बार कोई मुख्यमंत्री बरवादाग पंचायत पहुंचा है. सरकार लोगों को हर सुविधा देना चाहती है. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सबकुछ उपलब्ध कराना चाहती है. इसके लिए लोगों को भी कोशिश करनी होगी. तभी विकास होगा. महिलाओं को शराब की परंपरा खत्म करने के लिए आगे आना होगा. घर आने वाले दामाद या मेहमान को शराब नहीं पिलायें. कार्यक्रम के दौरान मारवाड़ी युवा मंच की ओर से पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. कार्यक्रम में आये बच्चों और ग्रामीणों को मारवाड़ी युवा मंच की ओर से पानी का बोतल दिया गया.