रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में जल्द ही नेत्र प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. इसके लिए रिम्स प्रबंधन मेडिकल चौक स्थित बिहार आइ बैंक ट्रस्ट से सहयोग ले रहा है. रिम्स प्रबंधन के साथ बिहार अाइ बैंक के अधिकारियों की दो चरण में बैठक भी हो गयी है. बुधवार को रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव और बिहार आइ बैंक ट्रस्ट की सचिव डॉ पी सिन्हा व कोषाध्यक्ष एस घोष की बैठक हुई.
Advertisement
रिम्स में नेत्र प्रत्यारोपण की सुविधा जल्द
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में जल्द ही नेत्र प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. इसके लिए रिम्स प्रबंधन मेडिकल चौक स्थित बिहार आइ बैंक ट्रस्ट से सहयोग ले रहा है. रिम्स प्रबंधन के साथ बिहार अाइ बैंक के अधिकारियों की दो चरण में बैठक भी हो गयी है. बुधवार को रिम्स […]
बिहार आइ बैंक ने सूची द्वारा निदेशक को बताया कि अब तक दर्जनों लाेगों का नेत्र प्रत्यारोपण किया गया है. कार्निया की उपलब्धता नहीं होने के कारण नेत्र प्रत्यारोपण की संख्या कम है. रिम्स के साथ जुड़ने से दृष्टिहीन लोगों की रोशनी लौट सकती है. रिम्स सभागार में चली बैठक में लोगों में नेत्रदान के लिए जागरूकता लाने की योजना तैयार की गयी.
रिम्स और बिहार आइ बैंक मिलकर जागरूकता कार्यक्रम चलायेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग नेत्रदान से जुड़ें. रिम्स लावारिस शवों काे निर्धारित समय के बाद नेत्र दान की अनुमति सरकार से लेगा, जिससे काॅर्निया का उपयोग हो सके. वहीं, रिम्स प्रबंधन ब्रेन डेड मरीज के परिजनों को भी नेत्रदान कराने का आग्रह करेगा.
सहयोग के लिए रिम्स प्रबंधन ने बिहार आइ बैंक ट्रस्ट से की बातचीत
नेत्रदान के लिए संयुक्त जागरूकता अभियान चलायेंगे दोनों संस्थान
रिम्स में नेत्र प्रत्यारोपण को शीघ्र शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है. बिहार आइ बैंक से सहयोग लिया जा रहा है. दो चरण में बैठक भी हो गयी है. हमारे यहां काफी पहले से आइ बैंक ठप है, जागरूकता के अभाव के कारण कोई नेत्रदान नहीं करता है. अब इसे शुरू किया जायेगा.
डॉ आरके श्रीवास्तव, निदेशक रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement