Advertisement
महिलाओं ने की गणगौर पूजा अखंड सुहाग की कामना की
रांची : मारवाड़ी समाज का प्रसिद्ध पर्व गणगौर महोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया़ इसके साथ ही हाेलिका दहन से आरंभ होकर सरहुल तक चलने वाला यह महोत्सव संपन्न हो गया़ माहेश्वरी सभा के द्वारा सेवा सदन पथ अपर बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में गणगौर महोत्सव का आयोजन किया गया़ मंदिर को भव्य रूप […]
रांची : मारवाड़ी समाज का प्रसिद्ध पर्व गणगौर महोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया़ इसके साथ ही हाेलिका दहन से आरंभ होकर सरहुल तक चलने वाला यह महोत्सव संपन्न हो गया़ माहेश्वरी सभा के द्वारा सेवा सदन पथ अपर बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में गणगौर महोत्सव का आयोजन किया गया़ मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था़ सुबह से ही मंदिर में गणगौर पूजन के लिए महिलाओं की भीड़ लगी हुई थी़ महिलाओं ने सज-संवर कर राजस्थानी परिधान में पूजा कर अखंड सुहाग की कामना की़
वहीं, नयी नवेली दुल्हन भी पूजा के लिए सोलह शृंगार कर आयी थी़ शादी के बाद पहली बार गणगौर पूजा करनेवाली दुल्हनों के साथ उनकी मां और सास भी पहुंची थीं. पूजा के बाद पूजित कुंडों का विसर्जन मंदिर के बगल में बने बड़ा तालाब के गणगौर घाट में किया गया़
महिलाओं ने गणगौर मेले का आनंद उठाया : गौणगौर महोत्व के अवसर पर माहेश्वरी सभा के द्वारा मंदिर परिसर के समीप ही गणगौर मेला का आयोजन किया गया था़ वहां स्वादिष्ट राजस्थानी व्यंजनों एवं शीतल पेय के स्टॉल लगाये गये थे़
लोगों ने इसका आनंद उठाया़ वहीं, बच्चों ने फन गेम का भी मजा लिया़ मेले के सफल आयोजन में माहेश्वरी महिला समिति, माहेश्वरी युवा संगठन एवं लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति के सदस्यों ने अहम योगदान दिया़ मौके पर श्री माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राजकुमार मारू, सचिव विजय शंकर साबू, प्रदेश संगठन मंत्री गिरिजा शंकर पेड़ीवाल, महिला समिति की अध्यक्षा संगीता चितलांगिया, सचिव भारती चितलांगिया, युवा संगठन के अध्यक्ष पंकज साबू, सचिव विनय मंत्री, संयोजक किशन कुमार साबू, श्रीप्रकाश काबरा, शारदा लड्ढा, लक्ष्मी चितलांगिया, रूपेश काबरा, धीरेंद्र राठी, विजय श्री साबू व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement