रांची: राज्य में अवैध रूप से हो रही कोयले की तस्करी को लेकर निगरानी ब्यूरो ने सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल इसमें किसी को नामजद नहीं बनाया गया है. निगरानी ने टीम बना कर इसकी जांच भी शुरू कर दी है.
टीम का नेतृत्व निगरानी में पदस्थापित डीएसपी बीबी तिर्की कर रहे हैं. टीम में एक इंस्पेक्टर, एक दारोगा और छह हवलदार व सिपाही शामिल हैं. निगरानी ने अपनी जांच के दायरे में राज्य के सभी जिलों को रखा है. यानी जिन जिलों में कोयले का अवैध खनन होता है और जिन जिलों से होकर इसे ले जाया जाता है.
मुख्यमंत्री के पास पहुंची थी शिकायत : अवैध कोयला तस्करी की शिकायत मुख्यमंत्री के पास पहुंची थी. कहा गया था कि पिछले वर्ष जनवरी में तत्कालीन आइजी ने हजारीबाग के टाटीझरिया में छापेमारी की थी. तीन कोयला कारोबारियों को गिरफ्तार किया था. नौ ट्रक कोयला और दो बोलेरो गाड़ी जब्त किये गये थे. कोयला कारोबारियों को संरक्षण देने के आरोप में विष्णुगढ़ व मुफस्सिल थानेदार को निलंबित भी किया गया था. शिकायत में कहा गया था कि अवैध कोयला कारोबारियों को संरक्षण देने में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं.