10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएन कॉलेज में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने की तालाबंदी

रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को जेएन कॉलेज, धुर्वा में सुबह 11.00 बजे तालाबंदी की गयी. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बीच छात्रों और प्राचार्य डॉ शशि कुमार सिन्हा के बीच बहस भी हुई. प्राचार्य ने छात्रों से कहा कि कॉलेज […]

रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को जेएन कॉलेज, धुर्वा में सुबह 11.00 बजे तालाबंदी की गयी. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस बीच छात्रों और प्राचार्य डॉ शशि कुमार सिन्हा के बीच बहस भी हुई. प्राचार्य ने छात्रों से कहा कि कॉलेज में परीक्षा हो रही है. इसलिए ताला खोल दें. इस पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद कॉलेज प्रबंधन द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी है. गेट बंद करने के बाद छात्र धरना पर बैठ गये और विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि को धरना स्थल पर बुलाने की मांग करने लगे. इस दौरान दर्जनों छात्र-छात्राएं, प्रोफेसर, कॉलेज कर्मी कॉलेज में ही बंद रहे. दोपहर 12.10 बजे रांची विवि के डॉ दिवाकर मिंज और धुर्वा थाना प्रभारी वहां पहुंचे और छात्रों की मांग पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. दोपहर में 12.30 बजे गेट खुला. इस दौरान एबीवीपी के शशांक, राजीव रंजन, आशुतोष, गोपाल , दीपक, अवधेश सहित अन्य उपस्थित थे.

क्या है एबीवीपी की मांग
कक्षा नियमित रूप से संचालित करने, कॉलेज के पुस्तकालय में नये पैटर्न पर पुस्तक उपलब्ध कराने, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, कॉलेज में बिजली और पंखा की व्यवस्था करने, छात्र और छात्रओं के लिए अलग-अलग शौचालय, खेल सामग्री उपलब्ध कराने, कक्षाओं में दरवाजा और खिड़की लगाने की मांग शामिल है.

प्राचार्य को पता नहीं किस विषय की है परीक्षा
कॉलेज के प्राचार्य डॉ शशि कुमार सिन्हा को पता नहीं था कि शुक्रवार को किस विषय की परीक्षा है. वह बार-बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से ताला खोलने और परीक्षा में बाधा नहीं पहुंचाने की बात कह रहे थे. परीक्षा दोपहर 1.00 बजे से होनी था. पार्ट थ्री के विद्यार्थी ताला बंद होने के बाद कॉलेज के बाहर 12.30 बजे तक बैठे रहे. कॉलेज में वोकेशनल, मेडिकल लैब, हिंदी, वनस्पति शास्त्र, बीसीए और आइटी की परीक्षा होनी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें