Advertisement
उप निदेशक के खिलाफ व्यापारियों की शिकायत
रांची : मार्केटिंग बोर्ड के उप निदेशक राकेश कुमार सिंह के खिलाफ बाजार समिति के व्यापारियों ने कृषि विभाग की सचिव पूजा सिंघल से शिकायत की है. इससे संबंधित शिकायत पत्र गढ़वा के व्यापारियों ने सौंपी है. व्यापारियों ने पत्र के माध्यम से सचिव पूजा सिंघल से कहा है कि गढ़वा में सचिव के पद […]
रांची : मार्केटिंग बोर्ड के उप निदेशक राकेश कुमार सिंह के खिलाफ बाजार समिति के व्यापारियों ने कृषि विभाग की सचिव पूजा सिंघल से शिकायत की है. इससे संबंधित शिकायत पत्र गढ़वा के व्यापारियों ने सौंपी है.
व्यापारियों ने पत्र के माध्यम से सचिव पूजा सिंघल से कहा है कि गढ़वा में सचिव के पद पर रहते हुए राकेश कुमार सिंह ने भ्रष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित किये हैं. पदस्थापन अवधि में पैसे लेकर दुकान, गोदाम व भूमि का आवंटन किया. इसी क्रम में निगरानी विभाग ने श्री सिंह को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार भी किया गया था. मार्केटिंग बोर्ड ने इसे लेकर निलंबित भी किया था. इसके बाद भी जेल से बाहर आने के बाद बोर्ड ने दो पदों की पदोन्नति देते हुए राकेश सिंह को उप निदेशक के पद पर पदस्थापित कर दिया है.
व्यापारियों ने मांग की है कि अविलंब राकेश कुमार सिंह को उप निदेशक के पद से हटाते हुए गढ़वा में पदस्थापन अवधि में उनके क्रियाकलापों की जांच करायी जाये. मालूम हो कि श्री सिंह को पदोन्नति देने को लेकर विभिन्न बाजार समिति के कर्मचारियों ने भी शिकायत की है.
कृषि विभाग की ओर से बोर्ड के एमडी को भी इस मामले की जांच कर कार्रवाई से विभाग को अवगत कराने का निर्देश दिया था. जानकारी के अनुसार अब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई है.
पंडरा बाजार समिति का प्रभार देने की तैयारी : इधर, सूत्रों के अनुसार राकेश कुमार सिंह को पंडरा बाजार समिति के सचिव का प्रभार देने की तैयारी चल रही है. गुरुवार को खूंटी बाजार समिति के सचिव को सस्पेंड कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement