लगातार लक्ष्य से कम उत्पादन होना चिंता का विषय है. इससे कंपनी की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है, बावजूद अधिकारियों की कार्यशैली में बदलाव नहीं हो रहा है. ये बातें कोल सचिव सुशील कुमार ने कही. वह ब्लॉक-टू स्थित गेस्ट हाउस में बीसीसीएल के सीएमडी, निदेशकों के साथ-साथ सभी एरिया जीएम के साथ रिव्यू मीटिंग में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि परफॉर्म नहीं करने वाले वैसे अधिकारियों पर अविलंब कार्रवाई करें. मौके पर कोल इंडिया चेयरमैन गोपाल सिंह, बीसीसीएल सीएमडी अजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे.