Advertisement
रांची : ठेकेदार ने छात्र का उस्तुरा से गला काट डाला
रांची : कांके थाना क्षेत्र के समाधान अस्पताल के समीप स्थित ब्रह्मचारी नगर रोड नंबर-14 में घर बनवा रहे गोस्सनर कॉलेज के छात्र शशि प्रकाश (24) पर ठेकेदार अशोक कुमार पाठक ने उस्तुरा से गला पर हमला कर दिया़ उसे गंभीर हालत में रिम्स लाया गया़, लेकिन वहां एक घंटा तक उसका इलाज शुरू नहीं […]
रांची : कांके थाना क्षेत्र के समाधान अस्पताल के समीप स्थित ब्रह्मचारी नगर रोड नंबर-14 में घर बनवा रहे गोस्सनर कॉलेज के छात्र शशि प्रकाश (24) पर ठेकेदार अशोक कुमार पाठक ने उस्तुरा से गला पर हमला कर दिया़ उसे गंभीर हालत में रिम्स लाया गया़, लेकिन वहां एक घंटा तक उसका इलाज शुरू नहीं किया गया. इसके बाद परिजन उसे लेकर मेडिका आ गये़ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसे आइसीयू में रखा गया है. छात्र के पिता सत्यनारायण ठाकुर डीडीसी ऑफिस के चपरासी हैं. वे लोग वर्तमान में कांके रोड के राम नगर में रहते हैं. घटना शुक्रवार दिन के डेढ़ बजे की है़
सत्यनारायण ठाकुर ने बताया कि शशि घर का काम देख रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर हिनू निवासी ठेकेदार अशोक कुमार पाठक से से उसका विवाद हो गया. गुस्से में ठेकेदार पीछे गया और कहीं से एक उस्तुरा लेकर आया. इसके बाद उसने शशि के गले पर उस्तुरा से वार कर दिया. इससे उसका गला कट गया.
हमला करने के बाद ठेकेदार अपनी बाइक से फरार हो गया. इधर, शशि के गले से जब काफी खून बहने लगा, तो मजदूरों ने उसे उठा कर गांधीनगर अस्पताल के बाद रिम्स मेें भर्ती कराया. रिम्स में एक घंटे तक रहने के बाद भी जब उसका इलाज शुरू नहीं किया गया, तो परिजन उसे लेकर मेडिका आ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement