Advertisement
विश्वविद्यालयों में स्टूडेंट काउंसलिंग सेंटर खुलेंगे
रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्रों की सुविधा के लिए सभी विवि में स्टूडेंट काउंसलिंग सेंटर खोले का निर्देश दिया है. यूजीसी के सचिव प्रो राजेश जैन ने विवि के कुलपति को पत्र भेज कर कहा है कि आयोग ने उच्च शिक्षण संस्थानों व विवि के अॉफ कैंपस में विद्यार्थियों की सुरक्षा के […]
रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्रों की सुविधा के लिए सभी विवि में स्टूडेंट काउंसलिंग सेंटर खोले का निर्देश दिया है.
यूजीसी के सचिव प्रो राजेश जैन ने विवि के कुलपति को पत्र भेज कर कहा है कि आयोग ने उच्च शिक्षण संस्थानों व विवि के अॉफ कैंपस में विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर इस तरह के कदम उठाने का निर्देश दिया है. सभी विवि को इसे आवश्यक कहा गया है. प्रो जैन के अनुसार विद्यार्थियों को अपने कैरियर को लेकर काफी समस्याएं व चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस स्थिति में विद्यार्थी तनाव में आ जा रहे हैं.
इस तरह के काउंसलिंग सेंटर खोलने से विद्यार्थियों की मन: स्थिति को समझा जायेगा. इसमें शिक्षकों व अभिभावकों को भी भागीदारी सुनिश्चित करनी है. कई मामलों में विद्यार्थियों व संस्थान के बीच काफी अंतर रह जा रहा है.
विद्यार्थियों की काउंसलिंग कर उन्हें हर चुनौती का सामना करने के लायक बनाना है. छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए भी काउंसलिंग बहुत जरूरी हो गयी है. सचिव ने कुलपति से आग्रह किया है कि वे अपने विवि मुख्यालय सहित सभी संबद्ध कॉलेजों में स्टूडेंट काउंसलिंग सेंटर खोलने की पहल करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement