14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव के विकास में ग्रामसभा की भूमिका सर्वोपरि, किसी के बहकावे में न आयें

संगोष्ठी. पत्थलगड़ी, नशापान, डायन प्रथा व अफीम की खेती के विरुद्ध चर्चा, डीसी ने कहा संविधान की गलत व्याख्या करनेवाले लोगों के विरुद्ध खड़ा रहने का संकल्प तोरपा : पत्थलगड़ी, नशापान, डायन प्रथा, अफीम की खेती के विरुद्ध किसान भवन तोरपा में संगोष्ठी आयोजित की गयी. खूंटी डीसी सूरज कुमार व एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा […]

संगोष्ठी. पत्थलगड़ी, नशापान, डायन प्रथा व अफीम की खेती के विरुद्ध चर्चा, डीसी ने कहा
संविधान की गलत व्याख्या करनेवाले लोगों के विरुद्ध खड़ा रहने का संकल्प
तोरपा : पत्थलगड़ी, नशापान, डायन प्रथा, अफीम की खेती के विरुद्ध किसान भवन तोरपा में संगोष्ठी आयोजित की गयी. खूंटी डीसी सूरज कुमार व एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने उपस्थित ग्राम प्रधान व पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम सभा के अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी दी.
डीसी ने पेसा कानून तथा झारखंड पंचायती राज अधिनियम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. कहा कि गांव के विकास में ग्राम सभा की भूमिका सर्वोपरि है. ग्राम सभा सक्रिय होकर गांव के विकास में अपनी भूमिका निभाये. कुछ लोग संविधान की गलत व्याख्या कर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. ग्राम सभा ऐसे लोगों के बहकावे में न आये. काम की प्राथमिकता तय करे. जो काम जरूरी है, उसे पहले करे. ऐसे कामों के लिए सरकार पर निर्भर न रहे. उन्होंने कहा कि वे ग्राम सभा के साथ कंधे से कंधा मिला कर कर काम करने को तैयार हैं. डीसी ने महिला जनप्रतिनिधियों से गांव से नशापान व डायन प्रथा जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए पहल करने की अपील की. कहा कि महिलाओं ने ठान लिया, तो नशापान व डायन प्रथा जैसी समस्या पर काबू पाया जा सकता है. संगोष्ठी में लोगों ने संविधान की गलत व्याख्या करनेवाले लोगों के विरुद्ध खड़ा रहने का संकल्प लिया. ग्राम प्रधान व पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी समस्या भी रखी.
संगोष्ठी में मौजूद थे : डीडीसी चंद्रकिशोर मंडल, एसडीपीओ नाजिर अख्तर, प्रमुख रोशनी गुड़िया, उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना, बीडीओ प्रभाकर ओझा, सीओ जोसेफ कंडुलना, पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार सिंह, प्रोबेशन डीएसपी सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सत्यम, सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी, तपकारा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर आजाद आदि उपस्थित थे.
रनिया थाना परिसर में जनसंवाद थाना प्रभारी ने की अपील
रनिया : थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी विनोद राम की अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम हुआ. इसमें प्रखंड क्षेत्र के मुखिया, जिप सदस्य, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान सहित सभी जनप्रतिनिधि आदि शामिल हुए. जनसंवाद के माध्यम से लोगों को डायन प्रथा, अफीम की खेती से होनेवाले दुष्प्रभाव, वर्तमान में पत्थलगड़ी से लोगों को भ्रमित करनेवाले बयान सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर जागरूक किया गया. थाना प्रभारी विनोद राम नेे लोगों को संविधान के प्रति निष्ठा रखने की अपील की. कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का वे अवश्य लाभ लें. किसी के बहकावे में नहीं आवें.
उन्होंने लोगों से शांति कायम रखने की अपील की. जिप सदस्य ने कहा कि लोग अंधविश्वास से जब तक बाहर नहीं आयेंगे, तब तक डायन प्रथा का अंत नहीं होगा. शिक्षा के अभाव में ग्रामीण ओझा गुणी के चंगुल में फंस कर जघन्य अपराध को अंजाम देते हैं. उन्होंने लोगों में जागरूकता लाने पर बल दिया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष निखिल कंडुलना 20 सूत्री अध्यक्ष शिव अवतार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
खूंटी : खूंटी के भंडरा में नौ मार्च को पत्थलगड़ी के वार्षिकोत्सव मामले में खूंटी थाना में 27 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद और लगभग 1500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में आदिवासी महासभा के विजय कुजूर, बबिता कच्छप, युसूफ पूर्ति उर्फ प्रोफेसर, जाॅन तिड़ू, बलराम समद सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है.
उनके खिलाफ सामूहिक रूप से सरकार और प्रशासन के खिलाफ लोगों को भड़काने, पत्थलगड़ी कर संविधान की गलत व्याख्या करने से संबंधित मामले दर्ज किये गये हैं. एक वरीय पुलिस पदाधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कोचांग में ग्रामीणों की बैठक भी हुई है. बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा की गयी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.
समस्याओं के निराकरण के लिए टॉल फ्री नंबर जल्द
डीसी ने कहा कि समस्या के निराकरण के लिए जिला प्रशासन जल्द ही टॉल फ्री नंबर जारी करेगा. इस नंबर पर कोई भी अपनी समस्या बता सकता है.
उसका निराकरण तत्काल किया जायेगा. जो समस्या जिला प्रशासन से ऊपर की होगी, उसे तुरंत सरकार को भेजा जायेगा. इसके अलावा समस्याओं के निराकरण तथा जनता से संवाद के लिए जनता दरबार भी लगाया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें