21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निकाय चुनाव को ले 13 कोषांगों का गठन

वरीय प्रभारियों की कर दी गयी प्रतिनियुक्ति रांची : नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने विभिन्न कोषांगों का गठन किया है. कोषांगों में वरीय प्रभारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ प्रभारी पदाधिकारी और लिपिक की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. कुल 13 कोषांगों का गठन किया गया है. रांची व बुंडू अनुमंडल […]

वरीय प्रभारियों की कर दी गयी प्रतिनियुक्ति
रांची : नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने विभिन्न कोषांगों का गठन किया है. कोषांगों में वरीय प्रभारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ प्रभारी पदाधिकारी और लिपिक की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. कुल 13 कोषांगों का गठन किया गया है.
रांची व बुंडू अनुमंडल से संबंधित निर्वाचन कार्य के संपूर्ण कार्यक्रम के वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त (डीडीसी)शशि रंजन होंगे. सभी कोषांगों को सोमवार से चुनाव की तैयारियों में लगने का निर्देश दिया गया है.
जल्द ही सभी कोषांगों को कमरा भी आवंटित कर दिया जायेगा. कार्मिक कोषांग के वरीय प्रभार में एडीएम नक्सल पूनम कुमारी झा होंगी. वहीं, डीडीसी शशिरंजन मीडिया कोषांग के वरीय प्रभारी होंगे. इसके अलावा एडीएम विधि व्यवस्था अखिलेश कुमार को विधि व्यवस्था कोषांग के वरीय प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. एनडीसी राजेश कुमार को प्रेक्षक नयाचार कोषांग का वरीय प्रभारी नियुक्त किया गया है. निर्वाचन कोषांग के वरीय प्रभारी विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी शशिभूषण मेहरा होंगे. वहीं अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्रा को वाहन काेषांग का प्रभारी बनाया गया है.
इन कोषांगों का हुआ गठन
चुनाव को लेकर कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, इवीएम कोषांग, मतपत्र पेपर सील एवं मतदाता सूची कोषांग, वाहन कोषांग, विधि व्यवस्था एवं आचार संहिता कोषांग, व्यय अनुवीक्षण कोषांग, मीडिया कोषांग, सूचना विज्ञान एवं कंप्यूटर कार्य कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, जिला सूचना एवं विज्ञान कोषांग, प्रेक्षक नयाचार कोषांग और निर्वाचन कोषांग का गठन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें