13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू, सभी केंद्रों पर नहीं लग सका है सीसीटीवी

जैक की ओर से सभी जिलों को दिये गये हैं 10-10 लाख रुपये रांची : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा गुरुवार को राज्य भर में शुरू हुई. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य भर में परीक्षा शांतिपूर्वक शुरू हुई. मैट्रिक में संगीत व इंटरमीडिएट में संगीत व भूगर्भ […]

जैक की ओर से सभी जिलों को दिये गये हैं 10-10 लाख रुपये
रांची : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा गुरुवार को राज्य भर में शुरू हुई. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य भर में परीक्षा शांतिपूर्वक शुरू हुई. मैट्रिक में संगीत व इंटरमीडिएट में संगीत व भूगर्भ शास्त्र विषय की परीक्षा हुई. मैट्रिक व इंटर दोनों में परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम थी.
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया था. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से इस संबंध में सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र भी लिखा गया था. परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सभी जिलों को अग्रिम राशि के रूप में दस-दस लाख रुपये दिये हैं.
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने की जिम्मेदारी उपायुक्त को दी गयी है. जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सभी केंद्रों पर आठ मार्च तक सीसीटीवी नहीं लग सका था. उल्लेखनीय है कि राज्य में पहली बार मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया जा रहा है. राज्य में मैट्रिक के 431734 लाख परीक्षार्थियों के लिए 954 व इंटर के 316369 परीक्षार्थी के लिए 436 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
रांची में आधे केंद्रों पर नहीं लगा सीसीटीवी
रांची में मैट्रिक की परीक्षा के लिए 97 व इंटर के लिए 42 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. गुरुवार शाम तक 35 परीक्षा केंद्रों पर ही सीसीटीवी लगाया जा सका था. इनमें से भी 15 केंद्राें पर पहले से ही सीसीटीवी लगा हुआ था. जिन केंद्रों पर कैमरा लगाया गया है, उनमें से कुछ केंद्र पर सभी वर्ग कक्ष में कैमरा नहीं लगाया गया है. कुछ केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था नहीं है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची में परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने का कार्य बुधवार से शुरू हुआ. बुधवार की देर रात तक केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया गया. रांची में सीसीटीवी के लिए आवश्यकता अनुरूप आपूर्तिकर्ता नहीं मिल सका. इस संबंध में पूछे जाने पर डीडीसी शशि रंजन ने बताया कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया जायेगा. इसके लिए कार्रवाई की जा रही है.
सीसीटीवी नहीं लगा, तो होगी कार्रवाई : प्रधान सचिव
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने कहा है कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश पूर्व में सभी जिलों के उपायुक्त को दिया गया था. इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से राशि भी जिलों को दी गयी है. इसके बाद भी अगर किसी जिला में परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी नहीं लगाया जाता है, तो दोषी पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी. जिन केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था नहीं है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था की जाये.
चतरा में भी सभी केंद्रों पर सीसीटीवी नहीं
रांची/चतरा : चतरा में सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी नहीं लगा है. सीसीटीवी लगाने में तत्परता दिखाने के बजाय आनन-फानन में जिले के सीआरपी व बीआरपी को इस कार्य के लिए लगा दिया गया है. इस संबंध में डीइओ शिवनारायण साह ने कहा कि जिस जगह पर बिजली नहीं है, वहां टैब दिया गया है. जिले के अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें