7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण पुल की योजना लटकाने पर मिली सजा, इन ठेकेदारों को किया गया डिबार

रांची : मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना का काम लेकर समय से पूरा नहीं करनेवाले पांच ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. इन ठेकेदारों ने पुल निर्माण का काम लिया था, लेकिन उसे समय से पूरा नहीं किया. विभाग ने कई बार इन्हें काम पूरा करने के लिए निर्देश भी दिया. विभागीय स्तर पर कार्रवाई […]

रांची : मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना का काम लेकर समय से पूरा नहीं करनेवाले पांच ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. इन ठेकेदारों ने पुल निर्माण का काम लिया था, लेकिन उसे समय से पूरा नहीं किया. विभाग ने कई बार इन्हें काम पूरा करने के लिए निर्देश भी दिया.
विभागीय स्तर पर कार्रवाई के बाद भी इस मामले में कुछ नहीं हुआ. ऐसे में ग्रामीण विकास विशेष प्रक्षेत्र के मुख्य अभियंता ने इन अभियंताअों का नाम डिबार सूची में डालने की अनुशंसा की. इस तरह इन ठेकेदारों को अगली किसी भी योजना की निविदा में भाग लेने के लिए अमान्य कर दिया गया है.
जब तक वे इन पुलों का काम पूरा नहीं कर देते हैं, उन्हें डिबार सूची से बाहर नहीं किया जायेगा. काम पूरा होने के बाद संबंधित कार्यपालक अभियंता से प्रतिवेदन प्राप्त होने पर ही इन्हें डिबार से हटाया जायेगा.
इन ठेकेदारों को किया गया डिबार
धनबाद, न्यू बिशुनपुर के राज कंस्ट्रेक्शन को सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर प्रखंड में कुलबेड़ा पंचायत में मंडल टोला से उच्च विद्यालय यादवपुर पथ पर बननेवाले पुल का काम लटकाने के लिए डिबार किया गया.
धनबाद के ही मेसर्स राज कंस्ट्रक्शन पर बाघमारा प्रखंड में लाटा टांड़ ऊपर अोकरा के बीच राजगंज नाला पर पुल निर्माण का काम पूरा नहीं करने का आरोप है़
चंदनक्यारी से मुनीडीह (गंसाडीह-सुयाडीह) पथ में कपाटघाट पर दामोदर नदी के ऊपर पुल का काम राणा उदय प्रताप सिंह को मिला था. उसने काम पूरा नहीं किया है.
धनबाद मेंबरहुबी में लखरखवारी बस्ती के बीच करमपंड में पुलिया का काम लटकानेवाले ठेकेदार भागीरथ चौधरी पर कार्रवाई की गयी.
लातेहार के बालूमाथ में मारंगलोईया-बिशुनपुर पथ के बीच पुल बनाने में अत्याधिक विलंब हुआ. ऐसे में विभाग ने मेसर्स कश्यप कंस्ट्रक्शन, पलामू को डिबार कर दिया है.
सही काम नहीं कराने पर ठेकेदार डिबार
रांची : ग्रामीण कार्य विभाग ने सड़क का काम सही तरीके से नहीं कराने पर चतरा के ठेकेदार मेसर्स रिया इंटरप्राइजेज को डिबार कर दिया है. इस ठेकेदार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम दिया गया था.
उसे गिद्धौर से पहरा तक दो किमी लंबी सड़क व लोहड़ी से सिंदुआरी तक 1.20 किमी सड़क का निर्माण कराना था.इंजीनियरों ने पाया कि इन सड़कों के निर्माण कार्य का निष्पादन एकरारनामा के अनुसार नहीं किया जा रहा है. काम में चूक की जा रही है. ऐसे में इसे विभाग ने गंभीरता से लिया. इसके बाद ठेकेदार पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी. तब उन्हें डिबार कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें