रांची : इंडेन के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. कंपनी जल्द ही डिजिटल डोर डिलिवरी सेवा शुरू करने वाली है. इस सेवा के तहत ग्राहक आसानी से गैस रिफिल के पैसे का भुगतान कर सकेंगे.
ऐसे कर सकेंगे भुगतान : गैस उपभोक्ता के घर पर वेंडर गैस रिफिल लेकर जायेंगे. इसके बाद ग्राहक को मशीन में अपने अंगूठे का निशान देना होगा. इसके बाद आधार नंबर डालना होगा. फिर गैस रिफिल की राशि डालनी होगी. राशि डालने के बाद जिस बैंक खाते से आधार नंबर लिंक होगा, उस खाते से पैसे काट लिये जायेंगे.
मार्च के दूसरे सप्ताह से ट्रायल होगा शुरू : प्रथम चरण में इसे रांची और जमशेदपुर में शुरू किया जायेगा. मार्च के दूसरे सप्ताह से ट्रायल शुरू हो जायेगा. एक अप्रैल से इस सेवा को पूरी तरह से चालू कर दिया जायेगा. वहीं दूसरे चरण में बोकारो और धनबाद में शुरू किया जायेगा.
एक अप्रैल से यह सेवा शुरू कर दी जायेगा
प्रथम चरण में रांची व जमशेदपुर से शुरूआत
तुरंत मिलेगी डिलिवरी की सूचना
खास बात यह है कि जैसे ही उपभोक्ता या उनके परिजन पैसे का भुगतान करेंगे, संबंधित उपभोक्ता के निबंधित मोबाइल नंबर पर डिलिवरी का संदेश तुरंत भेज दिया जायेगा. अभी गैस रिफिल की डिलिवरी होने के कुछ घंटे बाद डिलिवरी की सूचना मिलती है. ऑनलाइन पैसे का भुगतान करने पर लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को बोनस प्वाइंट मिलेगा. उपभोक्ता इसका इस्तेमाल गैस रिफिल के अलावा अन्य सामान खरीदने में कर सकते हैं.
डिजिटल डोर डिलिवरी सेवा को एक अप्रैल से पूरी तरह से शुरू किया जायेगा. इसके लिए वेंडर के पास मशीन रहेगी. प्रथम चरण में रांची और जमशेदपुर में इसे शुरू किया जायेगा.
हरीश दीपक, वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक, इंडेन, झारखंड