10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निलंबित हुए गढ़वा के सब जज नईम अंसारी

रांची/गढ़वा : महिला पीएलवी चंदा देवी के साथ अापत्तिजनक व्यवहार करने और इससे संबंधित ऑडियो वायरल होने के बाद झारखंड हाइकोर्ट ने गढ़वा जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) के सचिव मो नईम अंसारी को निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में उन्हें गिरिडीह मुख्यालय में रहने का आदेश दिया है. उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही […]

रांची/गढ़वा : महिला पीएलवी चंदा देवी के साथ अापत्तिजनक व्यवहार करने और इससे संबंधित ऑडियो वायरल होने के बाद झारखंड हाइकोर्ट ने गढ़वा जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) के सचिव मो नईम अंसारी को निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में उन्हें गिरिडीह मुख्यालय में रहने का आदेश दिया है. उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू होगी. रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ के हस्ताक्षर से इससे संबंधित आदेश जारी किया गया है. गढ़वा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेश चंद्र वर्मा ने बताया, सब जज नईम अंसारी का निलंबन आदेश 27 फरवरी से ही प्रभावी होगा. उनकी जगह विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव के रूप में सब जज विनोद तिवारी को दायित्व दिया गया है.

क्या था आरोप : गढ़वा के भवनाथपुर टाउनशिप निवासी पारा लीगल वोलेंटियर (पीएलवी) चंदा देवी ने सब जज नईम अंसारी के खिलाफ आपत्तिजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया था. प्रधान जिला जज को इससे संबंधित ऑडियो सीडी सौंपी थी. इसके दो दिन बाद नईम अंसारी ने भी चंदा देवी पर उनके कार्यालय में बाधा उत्पन्न करने, पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर नौकरी लेने की धमकी देने का आरोप लगाया था. इसके बाद चंदा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. 26 फरवरी को जेल से रिहा होने के बाद चंदा देवी ने नईम अंसारी पर मामला दर्ज कराने लिए आवेदन दिया है़
हाइकोर्ट की कार्रवाई
डीएलएसए के सचिव हैं मो नईम अंसारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें