Advertisement
झारखंड : आधुनिक सुविधाओं से लैस हुए पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, नेतरहाट में जंगल रेंज शूटिंग, अत्याधुनिक जिम भी
दोनों प्रशिक्षण केंद्रों पर करीब 50 करोड़ रुपये किये गये खर्च रांची : नेशनल पुलिस अकादमी की तर्ज पर नेतरहाट और हजारीबाग के पुलिस केंद्रों को भी आधुनिक सुविधा से लैस किया गया है. मॉडर्न ट्रेनिंग ब्लॉक, हाइ क्वालिटी फर्नीचर, सुसज्जित सभागार और रसोई घर दोनों ही स्थानों पर बनाया गया है. पुलिसकर्मियों को तकनीकी […]
दोनों प्रशिक्षण केंद्रों पर करीब 50 करोड़ रुपये किये गये खर्च
रांची : नेशनल पुलिस अकादमी की तर्ज पर नेतरहाट और हजारीबाग के पुलिस केंद्रों को भी आधुनिक सुविधा से लैस किया गया है. मॉडर्न ट्रेनिंग ब्लॉक, हाइ क्वालिटी फर्नीचर, सुसज्जित सभागार और रसोई घर दोनों ही स्थानों पर बनाया गया है.
पुलिसकर्मियों को तकनीकी जानकारी देने के लिए कंप्यूटर लैब और साइबर लैब का निर्माण कराया गया है. सभी जगह आरओ प्लांट भी लगाये गये हैं. प्रशिक्षण केंद्रों की आधुनिकीकरण के मद में वित्तीय वर्ष 2015-16 और 2016-17 में 50 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. इसमें 13वें वित्त आयोग का वह पैसा भी शामिल है, जो लंबे समय से यूं ही पड़ा हुआ था.
अत्याधुनिक जिम व टॉयलेट
हजारीबाग पुलिस अकादमी और नेतरहाट में अत्याधुनिक जिम का निर्माण कराया गया है. ट्रेनिंग के दौरान यहां पर अफसर और जवान जिम में पसीना बहा खुद को चुस्त-दुरुस्त रख सकेंगे. जिम में ट्रेंड प्रशिक्षकों को भी रखा गया है. जो जिम के अत्याधुनिक मशीनों के उपयोग करने के बारे में बतायेंगे. इसके अलावा आधुनिक टॉयलेट का भी निर्माण कराया गया है. यहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है.
दो हजार जवान एक साथ कर सकेंगे परेड
हजारीबाग पुलिस अकादमी में शानदार प्ले ग्राउंड बनाया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. यहां पर एक साथ दो हजार जवान परेड में शिरकत कर सकेंगे. पूरे ग्राउंड को धूल रहित बनाया जा रहा है. ग्राउंड में बैठने के लिए गैलरी और मंच भी बनाया जा रहा है.
कपड़ा साफ करने से पुलिसकर्मियों को मुक्ति
अब प्रशिक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को कपड़ा साफ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नेतरहाट और हजारीबाग के प्रशिक्षण केंद्रों में हैवी वाशिंग मशीन लगाये गये हैं. इसमें एक साथ 25 किलोग्राम कपड़े को साफ कर सुखाया जा सकेगा.
नेतरहाट में जंगल रेंज शूटिंग
अब तक आपने फिल्मों में ही जंगलों के बीच पुलिस के जवानों को ट्रेनिंग लेते देखा होगा. लेकिन अब नेतरहाट में भी जंगल रेंज शूटिंग का निर्माण कराया जा रहा है. जहां पर जवानों को हर परिस्थिति में दुश्मनों से लड़ना सिखाया जायेगा.
नेतरहाट और हजारीबाग के पुलिस ट्रेनिंग सेंटरों में बेहतर संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं, ताकि प्रशिक्षण लेने वाले पुलिसकर्मियों को सुविधा मिल सके. उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो. तभी वे शांत मन से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे.
-अनिल पालटा, एडीजी, पुलिस आधुनिकीकरण सह प्रशिक्षण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement