14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा उम्मीदवारों के नाम होली के बाद घोषित होंगे

रांची : राज्य के नगर निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से रायशुमारी का काम पूरा कर लिया गया. विभिन्न जिलों में हुई रायशुमारी के परिणाम प्रदेश मुख्यालय भेजे जा चुके हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार होली के बाद प्रत्याशियों के नाम घोषित किये जायेंगे. इधर दावेदारों ने अपने-अपने पक्ष […]

रांची : राज्य के नगर निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से रायशुमारी का काम पूरा कर लिया गया. विभिन्न जिलों में हुई रायशुमारी के परिणाम प्रदेश मुख्यालय भेजे जा चुके हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार होली के बाद प्रत्याशियों के नाम घोषित किये जायेंगे.
इधर दावेदारों ने अपने-अपने पक्ष में लॉबिंग शुरू कर दी है. दावेदार पार्टी के शीर्ष नेताओं से संपर्क कर समर्थन मांग रहे हैं. रांची नगर निगम में मेयर का पद आरक्षित है. वहीं डिप्टी मेयर का पद अनारक्षित है. डिप्टी मेयर पद पर पार्टी के एक दर्जन से ज्यादा नेता ने अपनी दावेदारी पेश की है.
हालांकि पार्टी की ओर से रायशुमारी में आये प्रमुख तीन नामों पर विचार किये जाने की चर्चा है. चुनाव प्रबंधन समिति पार्टी के शीर्ष नेताओं से विचार-विमर्श कर प्रत्याशियों के नाम घोषित करेगी. रांची नगर निगम में मेयर पद के लिए आशा लकड़ा,अशोक बड़ाइक, शीतल उरांव, नकुल तिर्की, अन्नु लकड़ा समेत अन्य लोगों की ओर से दावेदारी पेश की गयी है. वहीं डिप्टी मेयर के पद पर संजीव विजयवर्गीय, सुबोध सिंह गुड्डू, प्रतुल शाहदेव, संजय जायसवाल, विनय जायसवाल, दीनदयाल बर्णवाल, वरुण साहु, रमेश सिंह, शिव कुमार सिंह, कन्हैया झा समेत अन्य की ओर से दावेदारी की गयी है.
राज्य में पहली बार मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव दलगत आधार पर हो रहे हैं. भाजपा ने सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. लोकसभा व विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले इस चुनाव को पार्टी गंभीरता से ले रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें