रांची : राज्य के 13 सरकारी पॉलिटेक्निक से पास विद्यार्थियों को सरकार न्यूनतम 15 हजार रुपये की नौकरी की गारंटी देगी. उच्च व तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने इसके लिए विनसिस आइटी सर्विस नामक कंपनी से करार किया है. कंपनी ने विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए सभी पॉलिटेक्निक संस्थान के प्राचार्य की बैठक बुलायी गयी है.
इसके बाद ट्रेड के आधार पर मूल्यांकन कर विद्यार्थियों को तीन माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें सॉफ्ट स्किल व भाषा की समस्या को दूर किया जायेगा. विद्यार्थियों को मांग के अनुरूप तैयार किया जायेगा. पॉलिटेक्निक संस्थान में कैंपस प्लेंसमेंट की व्यवस्था होगी. वर्तमान सत्र के विद्यार्थी के साथ वर्ष 2016, 2017 में सरकारी पॉलिटेक्निक से पास विद्यार्थी को भी मौका मिलेगा.
100% प्लेसमेंट का लक्ष्य : उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने राज्य के पॉलिटेक्निक संस्थान से पास आउट शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है. पॉलिटेक्निक के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए भी योजना तैयार की गयी है.