Advertisement
झारखंड : होमगार्ड में प्रमंडलीय समादेष्टा के छह पद सरकार ने किये समाप्त
रांची : गृह रक्षा वाहिनी में प्रमंडलीय समादेष्टा के कुल छह पदों को समाप्त कर दिया गया है. जबकि जिला समादेष्टा के पूर्व से स्वीकृत 15 पदों के अलावा नौ और पद सृजित किये गये हैं. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से प्रधान महालेखाकार को पत्र भेजा गया है. पत्र में कहा गया […]
रांची : गृह रक्षा वाहिनी में प्रमंडलीय समादेष्टा के कुल छह पदों को समाप्त कर दिया गया है. जबकि जिला समादेष्टा के पूर्व से स्वीकृत 15 पदों के अलावा नौ और पद सृजित किये गये हैं.
इस संबंध में गृह विभाग की ओर से प्रधान महालेखाकार को पत्र भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि रांची, गुमला, लोहरदगा, पलामू, जमशेदपुर, चाईबासा, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, देवघर, दुमका अौर साहेबगंज के लिए एक-एक पद के अलावा दो पद विशेषगण चंदवारा के लिए निर्धारित था. चंदवारा इकाई की उपयोगिता नहीं रहने के कारण इसकी जगह चतरा और कोडरमा जिला समादेष्टा के पद पर समायोजित किया गया है.
राज्य के तीन जिलों गढ़वा, गोड्डा आैर पाकुड़ में जिला समादेष्टा कार्यालय है. लेकिन जिला समादेष्टा का पद सृजित नहीं रहने के कारण इन जिलों के लिए जिला समादेष्टा का तीन पद सृजित किया गया है. इसके अलावा अन्य छह जिलों लातेहार, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, जामताड़ा, रामगढ़ और खूंटी जिले के लिए जिला समादेष्टा का पद सृजित किया गया है.
समादेष्टा से आगे नहीं होगी प्रोन्नति : होमगार्ड में प्रमंडलीय समादेष्टा का पद समाप्त करने से एक नयी समस्या सामने आ गयी है. अब विभाग में जिला समादेष्टा के आगे प्रोन्नति ही नहीं होगी. इससे जो लोग विभाग में तैनात हैं, उनके लिए बहुत ज्यादा स्कोप नहीं बचेगा. इसको लेकर विभाग के स्तर से फिर से प्रमंडलीय समादेष्टा का पद बहाल रखने का मुद्दा उठाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement