14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी पर स्थिति स्पष्ट करे केंद्र सरकार : रामटहल

सांसद ने भारी उद्योग मंत्री को लिखा पत्र, लिखित जानकारी मांगी एचइसी सीएमडी काम के बजाय राजनीति पर ज्यादा समय दे रहे हैं : सांसद रांची : सांसद रामटहल चौधरी ने भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते को पत्र लिख कर एचइसी पर स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया है. पत्र में कहा गया है कि […]

सांसद ने भारी उद्योग मंत्री को लिखा पत्र, लिखित जानकारी मांगी
एचइसी सीएमडी काम के बजाय राजनीति पर ज्यादा समय दे रहे हैं : सांसद
रांची : सांसद रामटहल चौधरी ने भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते को पत्र लिख कर एचइसी पर स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया है. पत्र में कहा गया है कि अगर केंद्र सरकार की ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं की गयी, तो वे इस मामले को लोकसभा में उठायेंगे. श्री चौधरी ने एचइसी सीएमडी पर आरोप लगाया है कि वे सांसदों को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.
वे अपने काम पर कम राजनीति करने में ज्यादा समय दे रहे हैं. पत्र में कहा गया है कि एचइसी सीएमडी ने अखबारों में बयान देते हुए कहा है कि उनकी भारी उद्योग मंत्री से बातचीत हुई है. उन्होंने भारी उद्योग मंत्री का हवाला देते हुए कहा है कि एचइसी के विनिवेश की कोई बात नहीं है. मंत्रालय एचइसी के आधुनिकीकरण के लिए फंड दे रहा है. इस बात में कितनी सच्चाई है. मुझे भी इसकी लिखित सूचना दी जाये. सीएमडी ने कहा है कि एचइसी को खतरा नहीं है. इस संबंध में गलत व भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. ऐसे में सात फरवरी को आपसे मुलाकात के दौरान कही गयी बात और सीएमडी के बयान में विरोधाभास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें