Advertisement
डायन प्रताड़ना मामले में डालसा की टीम सोनाहातू गयी
रांची : सोनाहातू में दो महिलाअों को डायन कह कर प्रताड़ित करने के मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की टीम सोमवार को सोनाहातू गयी. डालसा के सचिव राजेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि डालसा को पीड़ित महिलाअों ने पत्र लिख कर कानूनी सहायता की मांग की थी. डालसा की टीम जाकर यह […]
रांची : सोनाहातू में दो महिलाअों को डायन कह कर प्रताड़ित करने के मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की टीम सोमवार को सोनाहातू गयी. डालसा के सचिव राजेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि डालसा को पीड़ित महिलाअों ने पत्र लिख कर कानूनी सहायता की मांग की थी. डालसा की टीम जाकर यह देखेगी कि उन महिलाअों को किस तरह की कानूनी अौर आर्थिक सहायता दी जा सकती है. डालसा की टीम में पैनल लॉयर रविशंकर प्रसाद, राजेश सिन्हा, रामचंद्र तिवारी, रिटेनर लॉयर सेवा चक्रवर्ती अौर पारा लीगल वाेलंटियर नंदा नायक व अनिमा मलिक शामिल हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों सोनाहातू के दुलमी गांव में दो महिलाअों (दोनों मां बेटी) के साथ डायन-बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट की गयी. महिलाअों के बाल मुड़ दिये गये अौर उन्हें मल-मूत्र भी पिलाया गया. इसके बाद सोनाहातू थाना में मामला दर्ज होने के बाद अोझा सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement