Advertisement
झारखंड : 5.33 लाख बच्चे कल से देंगे कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा, जैक ने जिलों को भेजा प्रश्न पत्र, तैयारी पूरी
रांची : कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी. राज्य में पहली बार कक्षा आठ के बच्चों की बोर्ड परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने प्रश्न पत्र सभी जिला को भेजा दिया है. जिला में परीक्षा जिला शिक्षा पदाधिकारी की देखरेख […]
रांची : कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी. राज्य में पहली बार कक्षा आठ के बच्चों की बोर्ड परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने प्रश्न पत्र सभी जिला को भेजा दिया है. जिला में परीक्षा जिला शिक्षा पदाधिकारी की देखरेख में होगी. 41 हजार स्कूल के लगभग 5.33 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
20 से 27 फरवरी तक परीक्षा होगी. हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, संस्कृत/उर्दू/बंगला व अन्य क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा होगी. प्रत्येक विषय की परीक्षा 100 अंकों की होगी. 80 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जबकि 20 अंक विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों से कराये जा रहे विभिन्न शैक्षणिक कार्य एवं क्रियाशीलन के लिए दिये जायेंगे. प्रत्येक विषय की लिखित परीक्षा के लिए 2.15 घंटा का समय दिया जायेगा. परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को 9.45 बजे प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका दी जायेगी. परीक्षार्थी दस बजे से उत्तर लिखना शुरू करेंगे. परीक्षा 12 बजे समाप्त हो जायेगी.
प्रखंड मुख्यालय से दिया जायेगा प्रश्न पत्र : परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र विद्यालयों को परीक्षा के दिन ही वितरित किया जायेगा. रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने बताया कि प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका का वितरण प्रखंड मुख्यालय से किया जायेगा. इस संबंध में सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. सभी प्रखंड मुख्यालय में प्रश्न पत्र वितरण के लिए काउंटर बनाया जायेगा. विद्यालय में भी परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.
मार्च के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट : परीक्षा में शिक्षक अपने विद्यालय में वीक्षण कार्य नहीं करेंगे. शिक्षकों को अपने विद्यालय को छोड़ कर दूसरे विद्यालयों में वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.
इसके अलावा प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के विद्यार्थी को भी आवश्यकता के अनुरूप वीक्षण कार्य में लगाया जायेगा. उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी प्रखंड स्तर पर किया जायेगा. परीक्षकों की नियुक्ति जिला स्तर पर जिला शक्षा पदाधिकारी द्वारा गठित कमेटी द्वारा की जायेगी. किसी भी विद्यालय के शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन भी नहीं करेंगे. रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किया जायेगा. रिपोर्ट कार्ड जिला स्तरीय समिति के प्रधान तथा संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी किया जायेगा.
कक्षा आठ की बाेर्ड परीक्षा को लेकर सभी जिलों को प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका जिलों को भेज दी गयी है. परीक्षा का आयोजन जिला स्तर पर होगा. राज्य में पहली बार कक्षा आठ में बोर्ड की परीक्षा हो रही है. परीक्षा के आयोजन से संबंधित दिशा-निर्देश भी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दिया गया है.
डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, जैक अध्यक्ष
जैक ने सभी जिलों को भेजा प्रश्न पत्र , तैयारी पूरी
जिला परीक्षार्थी
रांची 39088
लोहरदगा 9048
पूर्वी सिंहभूम 23682
पश्चिम सिंहभूम 25915
जामताड़ा 12563
दुमका 21835
गढ़वा 31021
खूंटी 9140
चतरा 17582
सरायकेला 16954
बोकारो 27560
सिमडेगा 10768
गिरिडीह 43111
धनबाद 40354
हजारीबाग 28288
जिला परीक्षार्थी
गुमला 18412
देवघर 27101
साहेबगंज 17896
लातेहार 14526
रामगढ़ 16567
कोडरमा 11279
गोड्डा 18058
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement