वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए निदेशक ने सभी सर्जन काे दिया प्रस्ताव
Advertisement
रिम्स में सात घंटे ऑपरेशन का प्रस्ताव
वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए निदेशक ने सभी सर्जन काे दिया प्रस्ताव अभी रिम्स में चार घंटे सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक ऑपरेशन होता है रांची : रिम्स निदेशक ने विभिन्न विभागों के सर्जनों को सुबह नौ बजे से दोपहर चार बजे तक ऑपरेशन करने का प्रस्ताव दिया है. इस पर […]
अभी रिम्स में चार घंटे सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक ऑपरेशन होता है
रांची : रिम्स निदेशक ने विभिन्न विभागों के सर्जनों को सुबह नौ बजे से दोपहर चार बजे तक ऑपरेशन करने का प्रस्ताव दिया है. इस पर डॉक्टरों को विचार कर शीघ्र ही जानकारी देने को कहा है. ऑपरेशन का समय बढ़ाने के पीछे का उद्देश्य लंबे वेटिंग लिस्ट को कम करना है. अभी रिम्स में सुबह नौ से एक बजे तक ही ऑपरेशन होता है. मात्र चार घंटे ऑपरेशन होने से कई विभागों में मरीजों को दो से तीन माह का इंतजार करना पड़ता है. इस कारण दूर-दराज से आने वाले मरीजों को काफी परेशानी होती है.
सबसे ज्यादा वेटिंग लिस्ट हड्डी विभाग, न्यूरो सर्जरी विभाग व सर्जरी विभाग में रहता है. निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने शनिवार को रिम्स के ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया. उन्होंने सर्जनों पूछा कि क्यों नहीं सर्जरी के समय को दो से तीन घंटा बढ़ा दिया जाये. इससे ऑपरेशन का वेटिंग लिस्ट कम होगा. मरीजों को राहत मिलेगी. उन्होंने सर्जनों को प्रतिदिन निर्धारित समय से ऑपरेशन शुरू करने का निर्देश दिया.
लेबर रूम में लगा लैंडलाइन फोन
रांची़ रिम्स के लेबर रूम में गर्भवती महिलाओं के बारे में जानकारी परिजन फोन कर ले सकते हैं. रिम्स प्रबंधन ने इसके लिए लैंडलाइन फोन लेबर रूम में लगा दिया है. फोन पर नर्स संबंधित मरीज की जानकारी उनके परिजनों को देंगी. गौरतलब है लेबर रूम में मरीजों के प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है. इस कारण लेबर रूम में भर्ती गर्भवती महिलाओं के बारे में परिजनों को जानकारी नहीं मिल पाती है. इसी के मद्देनजर लेबर रूम में फोन 0651-2547811 आवंटित किया गया है. शीघ्र ही यह फोन नंबर काम करने लगेगा.
रिम्स प्रबंधन से 15 चालक की मांग
रांची. रिम्स के चालक प्रभारी इंद्रजीत सरकार ने रिम्स प्रबंधन से 15 चालकों की मांग की है. रिम्स निदेशक को भेजे गये पत्र में चालक प्रभारी ने कहा कि उनके पास छह चालक हैं, जो विभिन्न कार्यों में लगे हुए हैं. ऐसे में एंबुलेंस व शव वाहन चलाने के लिए एक से दो चालक ही रहते हैं. इस कारण कई बार एंबुलेंस लेनेवाले लोगों को वाहन उपलब्ध कराना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में चालकों की संख्या बढ़ायी जाये.
सुविधा
लेबर रूम में गर्भवती महिलाओं के बारे में जानकारी उनके परिजन फोन कर ले सकते हैं
रिम्स के चालक प्रभारी ने प्रबंधन को भेजा पत्र
अभी कुल छह चालक हैं, होती है परेशानी
डिसप्ले बाेर्ड से मरीजों को मिलेगी सेवाओं की जानकारी
रिम्स में जगह-जगह लगेंगे डिसप्ले बोर्ड, खराब डिसप्ले बोर्ड को दुरुस्त कराने का निर्देश
रांची : राज्य के विभिन्न जिलों से आये मरीजों को रिम्स में मिलने वाली सेवाआें व सुविधाओं की जानकारी डिसप्ले के माध्यम से दी जायेगी. डिसप्ले बोर्ड पर यह बताया जायेगा कि कहां ओपीडी का पंजीयन काउंटर है, पंजीयन कराने में कितना शुल्क देना है, कैश काउंटर कहां है कौन सा वार्ड किस फ्लोर पर है. यह सारी सूचना कंप्यूटराइज्ड डिसप्ले के माध्यम से दी जायेगी. इसके लिए जगह-जगह डिसप्ले बोर्ड लगाये जायेंगे.
रिम्स प्रबंधन का मानना है कि जानकारी के अभाव मेंं मरीज व उनके परिजन अस्पताल परिसर में इधर-उधर भटकते रहते हैं. इस सुविधा से काफी हद तक मरीजों को राहत मिलेगी.रिम्स में पहले भी इमरजेंसी के सामने डिसप्ले बोर्ड लगाया गया था, लेकिन वह वर्तमान में खराब है. कुछ दिन तक चलने के बाद यह बंद हो गया था. इसे दुरुस्त करने को कहा गया है. निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर इस सेवा को चालू करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement