Advertisement
छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में नियुक्ति में स्थानीय होना किया गया है अनिवार्य
रांची : छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नियुक्ति के लिए स्थानीय होना अनिवार्य है. इन दोनों राज्यों में इन वर्गों में बहाली के लिए निकाले जाने वाले विज्ञापन में इसका साफ निर्देश दिया जाता है. झारखंड की नियोजन नीति में संशोधन के लिए बनी कमेटी ने इन दोनों राज्यों में […]
रांची : छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नियुक्ति के लिए स्थानीय होना अनिवार्य है. इन दोनों राज्यों में इन वर्गों में बहाली के लिए निकाले जाने वाले विज्ञापन में इसका साफ निर्देश दिया जाता है. झारखंड की नियोजन नीति में संशोधन के लिए बनी कमेटी ने इन दोनों राज्यों में नौकरियों के लिए निकाले गये विज्ञापन का अध्ययन किया है़
मध्य प्रदेश में पटवारी की नियुक्ति के लिए कमेटी ने विज्ञापन का अध्ययन किया. इसमें साफ लिखा है कि आवेदक को नियुक्ति के लिए मध्य प्रदेश का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है़ छत्तीसगढ़ के खाद्य आपूर्ति विभाग ने सप्लाई इंस्पेक्टर के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू की है़ छत्तीसगढ़ के कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाले गये विज्ञापन में स्थानीयता को अनिवार्य किया गया है़ वहीं कई राज्यों ने स्थानीय और राज्य की भाषा को प्राथमिकता दी है. तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नौकरियों के लिए माध्यमिक स्तर की पढ़ाई राज्य से पूरी करने की अहर्ता रखी गयी है. ओड़िशा में उड़िया भाषा जानना जरूरी है़
ओड़िशा सरकार ने उड़िया भाषा में लिखने और पढ़ने की दक्षता को अनिवार्य किया है़ पश्चिम बंगाल में माध्यमिक की परीक्षा बांग्ला से पास करने के साथ-साथ बांग्ला भाषा जानने को नियुक्ति के लिए अनिवार्य किया गया है. उत्तराखंड में प्रवासी लोगों को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी गयी है. यहां तिब्बत, श्रीलंका और नेपाल के लोग नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उन्हें हिंदी और देवनागरी भाषा का ज्ञान होना चाहिए. जिन राज्यों में भाषा की बाध्यता है, वहां कहीं स्थानीयता को अनिवार्य नहीं बनाया गया है़
इन राज्यों में नियुक्ति के लिए यह है प्रावधान
पश्चिम बंगाल : माध्यमिक की परीक्षा बंगाल बोर्ड अथवा बंगाल स्थित विद्यालय से पास होना अनिवार्य. इसके साथ बांग्ला भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है़
ओड़िशा : भारत का नागरिक हो, चरित्र अच्छा हो, उड़िया भाषा में लिखने-पढ़ने में दक्ष हो़ माध्यमिक की परीक्षा में उड़िया भाषा हो़
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी हो़
मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश का स्थानीय निवासी हो़
उत्तराखंड : भारत का नागरिक हो, तिब्बत-नेपाल-श्रीलंका के प्रवासी भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन हिंदी-देवनागरी जानना जरूरी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement