Advertisement
मेयर व डिप्टी मेयर पर भाजपा की रायशुमारी आज
तीन-तीन प्रत्याशियों का नाम प्रदेश भाजपा कार्यालय में भेजा जायेगा राज्य के नगर निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से 16 फरवरी को रायशुमारी की जायेगी. जिन जिलों में निकाय का चुनाव होना है, वहां पर मेयर व डिप्टी मेयर के प्रत्याशियों को लेकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की जायेगी. रांची […]
तीन-तीन प्रत्याशियों का नाम प्रदेश भाजपा कार्यालय में भेजा जायेगा
राज्य के नगर निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से 16 फरवरी को रायशुमारी की जायेगी. जिन जिलों में निकाय का चुनाव होना है, वहां पर मेयर व डिप्टी मेयर के प्रत्याशियों को लेकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की जायेगी. रांची नगर निगम में होने वाले मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर भाजपा के रातू रोड स्थित कार्यालय में दिन के 11 बजे से बैठक बुलायी गयी है. इसमें दोनों पदों पर तीन-तीन प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की जायेगी.
बैठक में रांची महानगर के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री, रांची महानगर में निवास करने वाले प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व विशेष आमंत्रित सदस्य के अलावा सांसद व विधायक मौजूद रहेंगे. प्रत्याशी चयन को लेकर नेताओं में सरगर्मी तेज हो गयी है. अपनी उम्मीदवारी को सशक्त बनाने को लेकर प्रत्याशी कार्यकर्ताओं से संपर्क साध रहे हैं. रांची नगर निगम में मेयर पद के लिए आशा लकड़ा,अशोक बड़ाईक, शीतल उरांव, नकुल तिर्की, अन्नु लकड़ा समेत अन्य लोगों की ओर से दावेदारी पेश की जा सकती है.
वहीं डिप्टी मेयर के पद पर संजीव विजयवर्गीय, सुबोध सिंह गुड्डू, प्रतुल शाहदेव, संजय जायसवाल, विनय जायसवाल, दीनदयाल बर्णवाल, वरुण साहु, रमेश सिंह व अन्य के चुनाव लड़ने की चर्चा है. बैठक में इनकी ओर से दावेदारी पेश की जा सकती है. रायशुमारी में आये नामों को प्रदेश कार्यालय में भेजा जायेगा. चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में इनके नामों पर विचार-विमर्श किया जायेगा. पार्टी के शीर्ष नेता उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला लेंगे. मालूम हो कि राज्य में पहली बार मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव दलगत आधार पर हो रहे हैं. भाजपा ने सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है. लोकसभा व विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले इस चुनाव को पार्टी गंभीरता से ले रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement