नयी दिल्ली/रांची: तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 75 पैसे तथा डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिये. वृद्धि शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू हो गयी. रांची में स्थानीय बिक्री कर सहित पेट्रोल 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. डीजल में 59 पैसे की वृद्धि हुई है.
क्यों बढ़े दाम : डॉलर की तुलना में रुपये के 11 महीने के निचले स्तर पर चले जाने के बीच यह वृद्धि की गयी है.