Advertisement
शवों को घर तक पहुंचाने के लिए रिम्स को छह वाहन उपलब्ध करायेगी राज्य सरकार
राज्य भर के अस्पतालों के लिए खरीदे जायेंगे 60 शव वाहन, 2.30 करोड़ मंजूर रांची : अस्पताल से शव को घर तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग शव वाहन की व्यवस्था करेगा. विभाग द्वारा राज्य भर के अस्पतालों के लिए 60 शव वाहन खरीदे जायेंगे. इसके लिए 2.30 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं. इस […]
राज्य भर के अस्पतालों के लिए खरीदे जायेंगे 60 शव वाहन, 2.30 करोड़ मंजूर
रांची : अस्पताल से शव को घर तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग शव वाहन की व्यवस्था करेगा. विभाग द्वारा राज्य भर के अस्पतालों के लिए 60 शव वाहन खरीदे जायेंगे. इसके लिए 2.30 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं. इस योजना के तहत रिम्स को छह, एमजीएम एवं पीएमसीएच में तीन-तीन वाहन तथा राज्य के 24 जिला अस्पतालों में दो-दो शव वाहन कुल 60 वाहन उपलब्ध कराया जायेगा. ये वाहन अस्पताल से शवों को राज्य के अंदर मृतक के घर तक ले जायेंगे.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि झारखंड राज्य की जनसंख्या तीन करोड़ 29 लाख 88 हजार 124 है. राज्य में मृत्यु दर 6.8 है. अक्सर किसी के अस्पताल में मृत्यु हो जाने पर वहां से घर तक शव ले जाने के लिए वाहन की आवश्यकता होती है. परंतु इसके लिए कोई संगठित व्यवस्था नहीं होने के कारण मृतक के परिजन काफी परेशानी झेलते हुए ज्यादा पैसे देकर वाहनों की व्यवस्था करते हैं. इसके मद्देनजर सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में शव वाहन की सुविधा उपलब्ध करायी जाये.
3.20 लाख रुपये होगी एक वाहन की कीमत
सरकार द्वारा प्रति वाहन 3.20 लाख रुपये की दर से 60 वाहनों के लिए 1.92 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. वहीं, बीपीएल एवं 72 हजार रुपये से कम आय वाले परिवारों के शवों को ले जाने के लिए 41 लाख 88 हजार 800 रुपये की मंजूरी दी है. सरकार ने अनुमान लगाया है कि ऐसे परिवारों के औसत मृतकों की संख्या 6160 होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement