10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पुलिस की वर्दी हो रही है दागदार, साख पर बट्टा

संगीन मामलों में पुलिस अफसरों की भूमिका खड़े कर रहा बड़ा सवाल घटना के बाद इस पर राेक नहीं लग पाना सिस्टम पर सवाल खड़े करता है रांची : झारखंड पुलिस को पीपुल्स फ्रेंडली बनाने का दावा किया जाता है. इनके प्रशिक्षण पर लाखों रुपये खर्च होते हैं. लेकिन हाल की दो घटनाओं ने तमाम […]

संगीन मामलों में पुलिस अफसरों की भूमिका खड़े कर रहा बड़ा सवाल
घटना के बाद इस पर राेक नहीं लग पाना सिस्टम पर सवाल खड़े करता है
रांची : झारखंड पुलिस को पीपुल्स फ्रेंडली बनाने का दावा किया जाता है. इनके प्रशिक्षण पर लाखों रुपये खर्च होते हैं. लेकिन हाल की दो घटनाओं ने तमाम दावों और पुलिसिया ट्रेनिंग की पोल खोल कर रख दी है. इसमें हजारीबाग की महिला इंस्पेक्टर और जमशेदपुर के एक थानेदार पर गंभीर आरोप लगे हैं.
अवैध इश्क में महिला इंस्पेक्टर ने जहां एक पति से पत्नी की हत्या करा दी. वहीं एक नाबालिग से दुष्कर्म किये जाने का संगीन आरोप थानेदार पर लगा है. थानेदार को लाइन हाजिर कर जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है. पूर्व में लातेहार की घटना में भी पुलिस की भद्द पिटी थी. पहले भी अफसरों के कारनामों ने वर्दी को दागदार किया है. घटना के बाद भी इस पर राेक नहीं लग पाना सिस्टम पर सवाल खड़े करता है
.
अवैध संबंध के लिए महिला इंस्पेक्टर ने करा दी पति से पत्नी की हत्या : हजारीबाग के चर्चित अनु पाठक हत्याकांड में पुलिस इंस्पेक्टर मंजू ठाकुर की संलिप्तता उजागर हुई है. हत्या की वजह अनु पाठक के पति विनोद पाठक का इंस्पेक्टर मंजू ठाकुर से दो साल से प्रेम संबंध था. इसमें अनु की मौजूदगी दोनों को खटक रही थी. यही वजह रही कि 29 जनवरी को जयप्रभा नगर में विनोद ने अपनी पत्नी अनु पाठक की हत्या कर दी थी. उनकी 15 साल की बेटी कृति ने थाने में अपने पिता पर हत्या का मामला दर्ज कराया था.
साथ ही महिला इंस्पेक्टर और पिता के नाजायज संबंधों की जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस के मुताबिक विनोद पत्नी की हत्या करने के बाद मंजू ठाकुर के पास खून से लथपथ पहुंचा था. मंजू ने ही अनु का सिर धड़ से अलग करने और अलग-अलग जगहों पर शव के टुकड़े छिपाने का आइडिया दिया था. रस्सी और हत्या में शामिल चाइनीज चाकू भी मंजू ने ही विनोद को मुहैया कराया था.
दुष्कर्म के आरोप में थानेदार लाइन हाजिर : जमशेदपुर के मानगो की नाबालिग के साथ कई युवकाें ने दुष्कर्म किया. लड़की के मुताबिक इंद्रपाल और शिव कुमार नामक युवक उसे डिमना लेक की ओर ले गये. वहां सात-आठ युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वहां से जमशेदपुर लौटने के क्रम में पुलिस ने कार को रास्ते में चेकिंग के दौरान रोक लिया. तब नाबालिग ने पुलिस को अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी दी. पुलिस सभी को लेकर थाने गयी.
दोनों युवकों को जेल में बंद किया. पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर इंद्रपाल ने उस नाबालिग को पेशेवर बताया. जबकि नाबालिग ने बताया कि सैनी उससे धंधा कराता था. आरोप है कि धंधा कराने की बात सुनकर थानेदार नाबालिग को बयान नोट करने के बहाने ले गये. पहले बयान लिया. फिर एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना करीब एक साल पुरानी बतायी जा रही है.
इस मामले में एमजीएम थाना के प्रभारी इमदाद अंसारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उनके स्थान पर गोलमुरी ट्रैफिक थाना प्रभारी अरविंद कुमार को एमजीएम थाना का प्रभारी बनाया गया है. जमशेदपुर के सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मामले में एक जांच कमेटी गठित की गयी है. जो दो दिनों में जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी. उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें