23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंट डेकोरेटर्स ने कहा, इ-वे बिल बनाने में हो रही परेशानी

समस्या. कैटरिंग में जीएसटी 18 % है, जबकि होटल में 5 % रांची : झारखंड चेंबर के को-ऑर्डिनेशन विद एफिलिएटेड बॉडीज उप समिति की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता उप समिति के चेयरमैन प्रमोद श्रीवास्तव ने किया. टेंट डेकोरेटर्स के व्यापारियों ने मांग की कि टेंट डेकोरेटर्स का कार्य अति महत्वपूर्ण श्रेणी में आता है. […]

समस्या. कैटरिंग में जीएसटी 18 % है, जबकि होटल में 5 %

रांची : झारखंड चेंबर के को-ऑर्डिनेशन विद एफिलिएटेड बॉडीज उप समिति की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता उप समिति के चेयरमैन प्रमोद श्रीवास्तव ने किया. टेंट डेकोरेटर्स के व्यापारियों ने मांग की कि टेंट डेकोरेटर्स का कार्य अति महत्वपूर्ण श्रेणी में आता है. इसे आवश्यक सेवा में शामिल करने के लिए प्रशासन से आग्रह करना चाहिए. इस काम से जुड़े व्यापारी कम पढ़े- लिखे होते हैं. ऐसे में इन्हें ई-वे बिल बनाने में भी कठिनाई है. कैटरिंग में जीएसटी 18 प्रतिशत है. जबकि होटल में पांच फीसदी है, यह अनुचित है.
एफएमसीजी ट्रेड से जुड़े व्यवसायियों ने कहा कि छोटे नोट और सिक्कों को बैंक द्वारा अस्वीकृत किये जाने के कारण व्यापारियों के पास काफी मात्रा में सिक्के जमा हो गये हैं. सदस्यों ने कहा कि पंडरा बाजार में नियमित सचिव के नहीं रहने से भाड़ा संबंधित विवाद हमेशा बना रहता है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सिक्युरिटी गार्ड भी नहीं है.
व्यापारियों ने पंडरा बाजार में सरकार द्वारा प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण पर भी आपत्ति जतायी. बैठक में आलू–प्याज दुकानदार संघ, झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन, झारखंड पंप एंड मशीनरी डीलर्स एसोसिएशन, झारखंड टिंबर ट्रेडर्स एसोसिएशन, डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी, चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, उपाध्यक्ष दीनदयाल वर्णवाल, महासचिव कुणाल अजमानी, कोषाध्यक्ष राहुल मारू आदि उपस्थित थे.
निरीक्षण करने पर रोक लगे : दूसरी तरफ झारखंड चेंबर के श्रम उप समिति की भी बैठक चेंबर भवन में हुई. सदस्यों ने कहा कि दुकान एवं प्रतिष्ठान कानून में निरीक्षण पदाधिकारी और फैक्टरी कानून में कारखाना निरीक्षक की व्यवस्था है. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को इन दोनों प्रकृति के प्रतिष्ठानों में निरीक्षण करने पर रोक लगायी जानी चाहिए. 11 जिलों में इएसआइ लागू है. वहां औषधालय की व्यवस्था की जाये. देवघर, बोकारो, पाकुड़ व गिरिडीह में जल्द-से-जल्द आधुनिकतम अस्पताल खोले जायें.
बैठक में चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, उपाध्यक्ष दीनदयाल वर्णवाल, कार्यकारिणी सदस्य राम बांगड़, उप समिति के चेयरमैन प्रमोद सारस्वत, प्रमोद श्रीवास्तव, शशांक भारद्वाज, अमित शर्मा, एनके पाटोदिया, मंत्र नारायण ठाकुर, संजय अखौरी, रोहित पोद्दार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें