राज्य खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड ने शुरू किया मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर
अनगड़ा : अनगड़ा प्रखंड की बरवादाग पंचायत का सीताडीह गांव विकास की नयी गाथा लिख रहा है़ पूरा गांव स्व रोजगार की ओर आगे बढ़ रहा है़ खादी बोर्ड इस गांव को मीठी क्रांति की ओर ले जा रहा है़
यह गांव सालभर में पांच सौ किलो से अधिक शहद का उत्पादन करेगा़ प्रभात खबर का यह आदर्श गांव विकास में तेजी से आगे बढ़ रहा है़
राज्य सभा सांसद परिमल नथवाणी ने इस पंचायत को गोद लिया है़ इस पंचायत के गांवों का कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया है़ शुक्रवार को राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी के प्रयास से खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने सीताडीह में मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया़
सीताडीह मैदान में आयोजित कार्यक्रम में श्री सेठ ने कहा कि सीताडीह सहित पूरी बरवादाग पंचायत के विकास एवं ग्रामीणों के आर्थिक उन्नयन के लिए राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी, प्रभात खबर की टीम व खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड लगातार प्रयासरत है. इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार से जोड़ना हमारा पहला लक्ष्य है.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण मधुमक्खी पालन कर स्वरोजगार से जुड़ें, प्रतिदिन सिर्फ एक घंटा समय देने पर प्रतिमाह आठ से दस हजार रुपये की आमदनी प्रत्येक परिवार को होगी. स्वरोजगार से जोड़ने के लिए झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ग्रामीणों को प्रशिक्षण और मधुमक्खी बॉक्स नि:शुल्क देगा. इसके अलावे तैयार मधु की खरीद भी निर्धारित दर पर करेगा. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की शुद्ध मधु अमृता का बाजार में काफी मांग है.
उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षण लेनेवाले सभी 50 प्रशिक्षणार्थियों को 17 फरवरी को मोरहाबादी में आयोजित समारोह में मधुमक्खी बॉक्स नि:शुल्क मुख्यमंत्री के हाथों वितरित कराया जायेगा. मौके पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सीइओ दीपांकर पंडा, सुमन पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता व व्यवसायी चंद्रकांत रायपत, नुसरत जहां, एसडी सिंह, विजय विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान राजेश बेदिया, गणेश बेदिया, बुधराम बेदिया, प्रदीप बेदिया, रंभा देवी, विजय ठाकुर, संजय मुंडा, सुरेश मुंडा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
खुलेगा स्थायी प्रशिक्षण केंद्र
संजय सेठ ने बताया कि प्रभात खबर की पहल एवं सहयोग से सीताडीह व बरवादाग में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अगले कुछ दिनों में अपने स्थायी प्रशिक्षण केंद्र को मूर्त रूप देगा. इसमें सिलाई, चरखा, मधुमक्खी पालन, लाह, हस्तकला सहित अन्य रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जायेगा़ खादी बोर्ड ने युवतियों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार की है़ ग्रामीण सीताडीह में चल रहे विकास कार्यों से काफी उत्साहित हैं.