52 हजार का चेक भी लेकर भाग गया अपराधी, मामला दर्ज
रांची : सेवा सदन अस्पताल स्थित बिजली बिल जमा लेने वाली एटीपी (एनी टाइम पेमेंट) मशीन के ऑपरेटर विक्रम कुमार सिन्हा पर हथौड़ी से हमला कर अपराधी 2़़ 12 लाख रुपये नकद व 52 हजार रुपये का चेक लेकर भाग गया. इस संबंध में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ हमले में विक्रम का सिर फट गया.
दर्ज प्राथमिकी में विक्रम कुमार सिन्हा ने कहा है कि एक युवक सुशीला मोदी के नाम से 900 रुपये का बिजली बिल जमा कराने आया. बिल जमा कराने के बाद वह बाहर निकल गया. कुछ देर बाद फिर अंदर आया और हथौड़ी से मेरे सिर पर हमला कर दिया. फिर मेरे पास से चाभी लेकर मशीन खोला और उससे 2़ 12 लाख रुपये नकद व 52 हजार का चेक लेकर भाग गया़ इसकी सूचना विक्रम कुमार सिन्हा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दी़ अधिकारी कमलेश शर्मा पहुंचे और विक्रम कुमार सिन्हा का इलाज कराने के बाद कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी़ विक्रम कुमार सिन्हा ने लूटपाट करने वाले युवक का हुलिया भी पुलिस को बताया है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़