Advertisement
झारखंड : नेतरहाट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिलायेंगे पहचान : सीएम
नेतरहाट में मैग्नोलिया सनसेट प्वाइंट पर सीएम ने कहा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि नेतरहाट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी जायेगी. इसके विकास को लेकर सरकार योजना तैयार कर रही है. श्री दास बुधवार को नेतरहाट में मैग्नोलिया सनसेट प्वाइंट पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. बादल होने की […]
नेतरहाट में मैग्नोलिया सनसेट प्वाइंट पर सीएम ने कहा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि नेतरहाट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी जायेगी. इसके विकास को लेकर सरकार योजना तैयार कर रही है. श्री दास बुधवार को नेतरहाट में मैग्नोलिया सनसेट प्वाइंट पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. बादल होने की वजह से मुख्यमंत्री सूर्यास्त के नजारे का आनंद नहीं ले सके.
उन्होंने सनसेट प्वाइंट पर लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. स्टॉलों पर हस्तशिल्प, कृषि और कुटीर उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी थी. मुख्यमंत्री ने महिलाओं के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण किया. पारंपरिक ढोल-नगाड़ों की थाप पर मुख्यमंत्री भी झूमे.
बाद में मुख्यमंत्री सनसेट प्वाइंट के समीप स्थित आदिम जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में गये. पैदल घूमते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात की. बातचीत कर उनकी परेशानियों को जाना. उपायुक्त से उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा. मौके पर भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी, मंत्री रणधीर सिंह, विधायक जानकारी यादव, हरेकृष्ण सिंह, राज सिन्हा, राधाकृष्ण किशोर, अमित मंडल समेत अन्य मौजूद थे.
जंगल वारफेयर स्कूल पहुंचे सीएम :
मुख्यमंत्री दोपहर 1:44 बजे नेतरहाट के जंगल वारफेयर स्कूल पहुंचे. वहां पहुंचने पर जंगल वारफेयर स्कूल में बनाये गये हेलीपैड पर जंगल वारफेयर के जवानों ने श्री दास को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद सीएम के साथ सीएस होटल प्रभात विहार पहुंचीं. इसके बाद अधिकारियों के साथ सीएम सनसेट प्वाइंट के लिए रवाना हो गये.
नेतरहाट में शरद उत्सव का आयोजन
रघुवर दास ने कैबिनेट की बैठक के बाद होटल प्रभात विहार में शरद उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने कलाकारों के साथ ढोलक बजा कर उनका साथ दिया. उनके साथ पार्टी के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर भी थे. पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड बनने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि नेतरहाट में कैबिनेट की बैठक हुई है.
सरकार द्वारा नेतरहाट में कैबिनेट की बैठक करने के निर्णय से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेतरहाट का प्रचार-प्रसार हुआ है. राज्य सरकार नेतरहाट को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि नेतरहाट को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने से न सिर्फ देश-विदेश के पर्यटक यहांआयेंगे, बल्कि यहां लोगों को रोजगार भी मिलेगा. शरद उत्सव कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त गजल गायकों द्वारा गजल की प्रस्तुति दी गयी.
चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था
गौरतलब है कि नेतरहाट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहली बार झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई है. जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शामिल होने के कारण एसपी ने जंगल वारफेयर के प्रशासनिक भवन को सुरक्षा घेरा में रखा था. बैठक में सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी जंगल वारफेयर के प्रशासनिक भवन पहुंचे. इसके बाद ग्रामीण विकास मंत्री सीपी सिंह दोपहर 3:15 बजे, फिर शिक्षा मंत्री नीरा यादव, अमर बाउरी, सीपी सिंह, राज पलिवार, रणधीर सिंह, लुईस मरांडी, चंद्रप्रकाश चौधरी पहुंचे. इनके अलावा मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल सहित अन्य अधिकारी भी बैठक मे शामिल थे.कैबिनेट की बैठक करीब तीन बजे शुरू हुई, जो आधे घंटे तक चली. बैठक में मंत्री सरयू राय व नीलकंठ सिंह मुंडा नहीं पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement