Advertisement
लड़की ने बीच सड़क किया बेइज्जत तो नींद की गोलियां खाकर पहुंचा थाने, सुसाइड नोट में लिखा बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हुआ
रांची : थड़पखना निवासी शाहिद आलम ने मंगलवार को नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की. इसके बाद वह लोअर बाजार थाना पहुंचा. थाना में बैठे-बैठे वह गिर गया़ लोअर बाजार पुलिस उसे पहले सदर अस्पताल ले गयी. वहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे रिम्स ले जाया गया. रिम्स में उसका इलाज […]
रांची : थड़पखना निवासी शाहिद आलम ने मंगलवार को नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की. इसके बाद वह लोअर बाजार थाना पहुंचा. थाना में बैठे-बैठे वह गिर गया़ लोअर बाजार पुलिस उसे पहले सदर अस्पताल ले गयी. वहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे रिम्स ले जाया गया. रिम्स में उसका इलाज चल रहा है़
इसके पहले उसने सुसाइड नोट पत्रकारिता के पेशे से जुड़े वाट्सएप ग्रुप में डाला था. उसने पुलिस को बताया कि लड़की द्वारा बेइज्जत करने के कारण दो पत्ता नींद की गोली खाकर उसने आत्महत्या की कोशिश की़ इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता भी रिम्स पहुंचे़ शाहिद आलम के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है़ शाहिद पत्रकारिता के क्षेत्र से भी जुड़ा है़
सुसाइड नोट में लिखा : बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर सका
सुसाइड नोट में उसने लिखा कि चार फरवरी को उसके पास एक लड़की छट्ठी का निमंत्रण देने आयी़ उसी दौरान उसने कहा कि मैं अापको लाइक करती हू़ं मैंने उसे डांट कर भगा दिया़
पांच फरवरी को मैं लाइन टैंक रोड गोपालगंज, चडरी स्थित ज्योतिष ग्रह रत्न केंद्र में खड़ा था़ वहां मैं मैनेजर का काम करता हूं. वहां पर फिर से वह लड़की आयी और बोली : क्या बोलते हो. मैंने उसे फिर भगा दिया. कुछ देर बाद वह अपनी फुआ को लेकर आयी, जिन्हें मैं पहले से जानता था़
उन्होंने और उस लड़की ने झूठा इल्जाम लगाया कि मैंने लड़की को गलत नीयत से टच किया है. मैं कहता रहा कि मेरी कोई गलती नहीं है, लेेकिन वे बीच सड़क पर मेरी बेइज्जती करते रहे. शाहिद आलम ने लिखा है कि उसने कितनी औरतों की मदद की है़
महिला थाना प्रभारी से कई बार उसकी महिलाआें को मदद करने पर बकझक भी हुई है़ मैं अपनी बेइज्जती को बर्दाश्त नहीं कर सका और आत्महत्या की सोची. उसने सुसाइड नोट में मीडिया बंधुओं से अपील की है कि इस प्रकार की बात को जन-जन तक पहुंचाए, ताकि भविष्य में कोई लड़की किसी को बदनाम न कर सके़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement