रांची : राज्य के 11 गैर अनुसूचित जिलों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए चल रही प्रक्रिया यथावत रहेगी. लगभग 25,000 रिक्त पदों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में गैर अनुसूचित जिलों की 50 फीसदी सीटें अनारक्षित रहेंगी. गैर अनुसूचित जिलों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए 13 अनुसूचित जिलों के अनुरूप स्थानीय-नियोजन नीति बनाने को लेकर गठित उच्चस्तरीय कमेटी द्वारा की जानेवाली अनुशंसा से चालू नियुक्ति प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. मंत्री अमर बाउरी की अध्यक्षता में बनी छह सदस्यीय कमेटी 15 दिनों के अंदर अपनी अनुशंसा करेगी.
Advertisement
नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक नहीं, 50% सीटें अनारक्षित
रांची : राज्य के 11 गैर अनुसूचित जिलों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए चल रही प्रक्रिया यथावत रहेगी. लगभग 25,000 रिक्त पदों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में गैर अनुसूचित जिलों की 50 फीसदी सीटें अनारक्षित रहेंगी. गैर अनुसूचित जिलों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति […]
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गैर अनुसूचित जिलों में अनुसूचित जिलों के अनुरूप स्थानीय-नियोजन नीति बनाने को लेकर गठित उच्चस्तरीय कमेटी की अनुशंसा होने तक अब सरकार द्वारा किसी अन्य नियुक्ति की अधियाचना नहीं भेजी जायेगी. भविष्य में जेपीएससी या कर्मचारी चयन आयोग में नियुक्ति की अधियाचना कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप ही तैयार की जायेगी. यानी, अगर कमेटी गैर अनुसूचित जिलों में भी अनुसूचित जिलों के अनुरूप ही तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति किये जाने की अनुशंसा करती है, तो सरकार इन पदों को केवल स्थानीय व्यक्तियों के लिए आरक्षित कर देगी.
अमर बाउरी की अध्यक्षता में बनी है उच्चस्तरीय कमेटी
अभी क्या है प्रावधान
अनुसूचित जिलों की जिला संवर्ग
के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में स्थानीय निवासियों के ही शामिल होने का प्रावधान है़ इसके लिए 2016 में जारी अधिसूचना से 10 वर्षों की अवधि तक के लिए स्थानीय निवासियों की पात्रता तय की गयी थी.
भविष्य में कमेटी की अनुशंसा होगी शािमल
जारी नियुक्ति प्रक्रिया पर किसी तरह की रोक नहीं लगायी गयी है. वह चलती रहेगी. हां, भविष्य में नियुक्तियों के लिए अधियाचना भेजते समय कमेटी की अनुशंसा को जरूर शामिल किया जायेगा. कमेटी की अनुशंसा आने तक नयी नियुक्तियों से संबंधित अधियाचना नहीं भेजी जा सकती है.
– निधि खरे, प्रधान सचिव, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग
25,000 पदों पर चल रही है नियुक्ति प्रक्रिया
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से राज्य सरकार द्वारा तैयार नियुक्ति नियमावलियों व अधियाचनाओं के आलोक में खाली पदों पर नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया चलायी जा रही है. वर्तमान में विभिन्न विभागों में करीब 25,000 पदों पर नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया चलायी जा रही है. इसके लिए 18 तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं की प्रक्रिया जारी है. इसमें सीधी नियुक्ति, बैकलॉग नियुक्ति व प्रोन्नति के लिए सीमित प्रतियोगी परीक्षा भी शामिल हैं.
सीधी नियुक्ति व बैकलॉग नियुक्ति के लिए राज्य भर से लाखों अभ्यर्थियों ने आयोग के पास अॉनलाइन आवेदन दिया है. 2,200 पदों के लिए वनरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा, 8000 आरक्षी बहाली के लिए प्रतियोगिता परीक्षा सहित कई प्रतियोगिता परीक्षाओं की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. आयोग के सदस्य सुमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता के तहत 17,572 पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है.
कहां, कितनी नियुक्तियां
17,572 पद संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता
3,080 पद स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक
3,244 पद इंटरस्तरीय
1,080 पद संयुक्त स्नातक स्तरीय
1,426 पद इंडिया रिजर्व बटालियन :
3,019 पद संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक
692 पद पुलिस रेडियो अॉपरेटर
100 पद
वितंतु प्रतियोगिता परीक्षा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement