किशोरगंज चौक के पास लोगों ने मापी का विरोध किया
Advertisement
दूसरे दिन भी हंगामे के बीच हरमू रोड फ्लाइओवर के लिए हुई मापी
किशोरगंज चौक के पास लोगों ने मापी का विरोध किया बाद में पुलिस बल को देखते हुए लोग शांत हो गये रांची : फ्लाइओवर निर्माण को लेकर हरमू रोड के दूसरे छोर में शनिवार को मापी की गयी. किशोरगंज चौक के समीप स्थानीय लोगों ने मापी का विरोध किया. कुछ देर तक वहां हंगामा हुआ, […]
बाद में पुलिस बल को देखते हुए लोग शांत हो गये
रांची : फ्लाइओवर निर्माण को लेकर हरमू रोड के दूसरे छोर में शनिवार को मापी की गयी. किशोरगंज चौक के समीप स्थानीय लोगों ने मापी का विरोध किया. कुछ देर तक वहां हंगामा हुआ, पर पुलिस बल को देखते हुए लोग शांत हो गये. जिला प्रशासन व नगर निगम के लोगों ने कहा कि वे केवल ड्राइंग मिलाने के लिए मापी कर रहे हैं, ताकि किसी के साथ गलत न हो. जितनी मापी होगी, उतनी ही जमीन ली जायेगी. जमीन का मुआवजा भी दिया जायेगा. जो संरचना टूटेगी, उसके लिए अलग से राशि दी जायेगी. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना था कि उनका रोजगार चला जायेगा. तब वे क्या करेंगे.
मुआवजा तो मकान मालिक को मिलेगा, किरायेदार का रोजगार छिन जायेगा : रातू रोड बैंक अॉफ इंडिया परिसर के नीचे किराना दुकान संचालक गणेश पटवारी ने कहा कि नाली से 15 फीट जमीन ली जायेगी. यानी मेरी पूरी दुकान खत्म हो जायेगी. 60 वर्षों से किराना दुकान चला कर परिवार का पेट पाल रहे हैं. यदि दुकान टूट जायेगी, तो वे कहां जायेंगे. मुआवजा तो मकान मालिक को मिलेगा, पर हम तो किरायेदार हैं. रोजगार खत्म हो जायेगा. हमें तो कोई मुआवजा नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार मेरे लिए पहले रोजगार की व्यवस्था करे.
श्याम मंदिर के कुछ हिस्से का होगा अधिग्रहण : हरमू रोड में श्याम मंदिर परिसर की भी मापी हुई. बताया गया कि बाउंड्री का कुछ हिस्सा फ्लाइओवर के लिए अधिग्रहण किया जायेगा. प्रशासन की टीम ने रातू रोड चौक से लेकर हरमू पुल तक मापी की. किशोरगंज में हरमू रोड बचाओ संघर्ष समिति के संतोष गुप्ता ने मापी करने वालों को घर में घुसने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि जब वे फ्लाइओवर का विरोध कर रहे हैं, तो मापी कैसे करने देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement