Advertisement
झारखंड : नीलकंठ ने योजनाओं को समयबद्ध पूरा करने का दिया निर्देश
रांची. ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने विभागीय अधिकारियों व इंजीनियरों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक की. इस क्रम में उन्होंने सारी योजनाअों की समीक्षा की. इसके बाद अफसरों को निर्देश दिया कि वे समयबद्ध काम पूरा करें. मौके पर वित्तीय वर्ष 2017-18 की उपलब्धि पर भी चर्चा हुई. यह बताया गया कि […]
रांची. ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने विभागीय अधिकारियों व इंजीनियरों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक की. इस क्रम में उन्होंने सारी योजनाअों की समीक्षा की. इसके बाद अफसरों को निर्देश दिया कि वे समयबद्ध काम पूरा करें. मौके पर वित्तीय वर्ष 2017-18 की उपलब्धि पर भी चर्चा हुई. यह बताया गया कि राज्य संपोषित योजना में 90.52 फीसदी, पीएमजीएसवाइ में 87 फीसदी, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना में 66 फीसदी व पथों के अनुरक्षण तथा मरम्मत में 80 फीसदी राशि खर्च कर ली गयी है. राज्य संपोषित योजना में 2000 किमी के लक्ष्य के विरुद्ध 1516 किमी सड़क बनायी गयी है.
पीएमजीएसवाइ में 4500 किमी के विरुद्ध 2536 किमी सड़क बनायी गयी है. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना में 100 पुलों के लक्ष्य के विरुद्ध 67 पुल बनाये गये हैं. मंत्री ने सचिव अविनाश कुमार को निर्देश दिया कि वह मनरेगा व पीएम आवास योजना की राशि प्राप्ति के लिए केंद्र को पत्र लिखें. मनरेगा के तहत बागवानी मिशन कार्य को ठीक करायें. पीएम आवास योजना के तहत 2.22 लाख आवास का गृह प्रवेश मार्च में करना है. समय को ध्यान में रखते हुए इसका काम पूरा करायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement