Advertisement
यूजीसी नेट में अब दो ही पेपर की होगी परीक्षा
पेपर एक हल करने के लिए एक घंटा अौर पेपर टू हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा रांची : सीबीएसइ द्वारा संचालित यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के परीक्षा पैटर्न में बदलाव कर दिया गया है. अब तीन पेपर की जगह दो पेपर की ही परीक्षा होगी. दोनों पेपर सौ-सौ अंकों के […]
पेपर एक हल करने के लिए एक घंटा अौर पेपर टू हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा
रांची : सीबीएसइ द्वारा संचालित यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के परीक्षा पैटर्न में बदलाव कर दिया गया है. अब तीन पेपर की जगह दो पेपर की ही परीक्षा होगी. दोनों पेपर सौ-सौ अंकों के होंगे.
पेपर एक हल करने के लिए उम्मीदवारों को एक घंटा अौर पेपर टू हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. पेपर एक सभी उम्मीदवारों के लिए समान होगा, जबकि पेपर टू में उम्मीदवार द्वारा चुने हुए विषयों से संबंधित सवाल पूछे जायेंगे. पहले पेपर की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दिन के साढ़े 10 बजे तक होगी. इसके बाद दूसरे पेपर की परीक्षा दिन के 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी.
जेआरएफ के लिए उम्रसीमा बढ़ायी गयी : यूजीसी नेट में जहां सहायक प्राध्यापक के लिए अधिकतम उम्रसीमा निर्धारित नहीं है, वहीं दूसरी ओर जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलो) के लिए उम्रसीमा में वृद्धि कर दी गयी है. पूर्व में अधिकतम उम्रसीमा 28 वर्ष निर्धारित थी. इसे बढ़ा कर अब 30 वर्ष कर दी गयी है.
नये पैटर्न पर आठ जुलाई को होगी परीक्षा
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा इस वर्ष आठ जुलाई 2018 को होगी. इसके लिए एक फरवरी को विधिवत अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. परीक्षा के लिए फॉर्म छह मार्च 2018 से भरे जायेंगे. अॉनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पांच अप्रैल 2018 तक है, जबकि बैंक चालान जमा करने की अंतिम तिथि छह अप्रैल 2018 तक है.
आवेदन शुल्क में भी वृद्धि
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के शुल्क में बढ़ोतरी कर दी गयी है. हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. सामान्य वर्ग के लिए लगभग एक हजार रुपये, अोबीसी के लिए लगभग 500 रुपये, एसटी/एससी व पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए लगभग 250 रुपये किये जाने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement